Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पद से हटने के बाद किताब लिखेंगे ओबामा

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Tue, 06 Sep 2016 08:24 PM (IST)

    कई नामचीन प्रकाशकों ने तो अभी से ओबामा दंपती से संपर्क साधना शुरू कर दिया है।

    न्यूयॉर्क, प्रेट्र। पद से हटने के बाद भी अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा खाली नहीं बैठेंगे। बहुत संभव है कि वह और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा किताब लिखें। खबर है कि इसके लिए लाखों डॉलर का अनुबंध दोनों का इंतजार कर रहे हैं। कई नामचीन प्रकाशकों ने तो अभी से ओबामा दंपती से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। उनका मानना है कि राष्ट्रपति के रूप में बराक ओबामा और पहली महिला के तौर पर मिशेल का संस्मरण प्रकाशन जगत के लिए बेशकीमती तोहफा होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी एक खबर के अनुसार, पूर्व राष्ट्रपति के रूप में ओबामा, थियोडोर रुजवेल्ट (अमेरिका के 26वें राष्ट्रपति) के बाद अब तक के सबसे सफल लेखक साबित हो सकते हैं। साहित्यिक एजेंट और प्रमुख प्रकाशक ओबामा दंपती के साथ किताब के करार को लेकर आतुर दिख रहे हैं। यह करार दो से 4.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर तक के हो सकते हैं।

    आइसीएम/सागलेन लिटरेरी एजेंसी के राफेल सागलेन ने उम्मीद जताई, 'ओबामा का संस्मरण बेहद कीमती होगा। इसी प्रकार मिशेल को भी पहली महिला के रूप में सर्वाधिक चर्चित संस्मरण लिखने का मौका मिला है। दोनों के पास समकालीन वैश्विक घटनाओं से जुड़े अनुभवों का खजाना है।' उन्होंने कहा कि ओबामा दो या तीन किताबों के करार से तीन करोड़ डॉलर से अधिक की कमाई कर सकते हैं। वैसे ओबामा अब तक तीन किताबें लिख चुके हैं। इनमें 'ड्रीम फ्राम माई फादर', 'द आडेसिटी ऑफ होप' और 'ऑफ दी आइ सिंग' शामिल हैं।

    स्मृति ईरानी समेत इन 23 मंत्रियों ने इसलिए खर्च कर डाले 3.5 करोड़ रुपये

    कावेरी मुद्दे पर कर्नाटक में जबरदस्त विरोध, बेंगलुरु-मैसूर हाइवे बंद