Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के साथ संबंधों को धार देंगे ओबामा

    By Test1 Test1Edited By:
    Updated: Thu, 10 Sep 2015 08:42 PM (IST)

    भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती देने के मकसद से अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, उपराष्ट्रपति जो बिडेन और उनके कैबिनेट सहयोगी इस महीने के अंत में भारतीय नेतृत्व के साथ कई उच्च स्तरीय बैठकों में हिस्सा लेंगे

    Hero Image

    वाशिंगटन। भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती देने के मकसद से अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, उपराष्ट्रपति जो बिडेन और उनके कैबिनेट सहयोगी इस महीने के अंत में भारतीय नेतृत्व के साथ कई उच्च स्तरीय बैठकों में हिस्सा लेंगे। इस साल जनवरी में गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए ओबामा की भारत यात्रा के बाद दोनों देशों के बीच यह सबसे उच्चस्तरीय बैठक होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    28 सितंबर को न्यूयॉर्क में ओबामा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात होने की उम्मीद है। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन, प्रस्तावित बैठक खुद में द्विपक्षीय संबंधों की दिशा में दोनों नेताओं की गंभीरता एवं प्रतिबद्धता का परिचायक है। जनवरी में संयुक्त बयान में दोनों नेताओं ने ज्यादा से ज्यादा नियमित बैठक के लिए प्रतिबद्धता जताई थी। ज्यादातर बैठकें वाशिंगटन डीसी में होंगी।

    माना जा रहा है कि भारत-अमेरिका संबंधों के आर्थिक आयाम को लेकर बिडेन नेतृत्वकर्ता की भूमिका में होंगे। 21 सितंबर को अमेरिका-भारत व्यापार परिषद का 40वां वार्षिक शिखर सम्मेलन होगा। विदेश मंत्री जॉन केरी पहले भारत-अमेरिका सामरिक एवं आर्थिक संवाद की मेजबानी करेंगे। यह बैठक 22 सितंबर को होने की संभावना है। ओबामा की भारत यात्रा के दौरान सामरिक संवाद का दायरा बढ़ाकर बढ़ाकर उसे वाणिज्यिक स्तर तक ले जाने का दोनों देशों ने फैसला किया था।

    पढ़ेः भारत के साथ शांति के लिए अमेरिका ने पाक पर बनाया दबाव