अप्रैल में एशिया दौरे के दौरान भारत नहीं आएंगे ओबामा
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अगले साल अप्रैल में एशियाई देशों का दौरा करेंगे। इस दौरान उनके भारत आने की संभावना काफी कम है क्योंकि उस समय वहां संभवत: आम चुनाव हो रहे होंगे। ओबामा को अक्टूबर में एशिया दौरे पर आना था, लेकिन कामबंदी के कारण उन्हें अपना यह दौरा रद करना पड़ा था।
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अगले साल अप्रैल में एशियाई देशों का दौरा करेंगे। इस दौरान उनके भारत आने की संभावना काफी कम है क्योंकि उस समय वहां संभवत: आम चुनाव हो रहे होंगे। ओबामा को अक्टूबर में एशिया दौरे पर आना था, लेकिन कामबंदी के कारण उन्हें अपना यह दौरा रद करना पड़ा था।
अफगानिस्तान में सैन्य गलतियां स्वीकार करें ओबामा: करजई
प्रतिष्ठित जार्जटाउन यूनिवर्सिटी में एशिया पर विदेश नीति के संबंध में बोलते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुसैन राइस ने कहा, 'हम सब इस बात से निराश थे कि सरकारी कामबंदी के कारण राष्ट्रपति को अक्टूबर में अपना एशिया दौरा रद करना पड़ा था, लेकिन मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि ओबामा एशियाई देशों के साथ संबंधों को मजबूत करने के लिए अप्रैल में वहां का दौरा करेंगे।' हालांकि उन्होंने यह जानकारी नहीं दी कि एशिया की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति किन-किन देशों का दौरा करेंगे। ओबामा नवंबर, 2010 में भारत आए थे और उन्होंने विदेश में सर्वाधिक समय भारत में ही बिताया है। ओबामा के अप्रैल में एशिया दौरे के समय भारत में आम चुनाव हो रहे होंगे इसलिए वह संभवत: भारत नहीं आएंगे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।