Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीरिया में आइएस से लडऩे के लिए और सैनिक भेजेगा अमेरिका

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Mon, 25 Apr 2016 06:38 PM (IST)

    अमेरिकी सुरक्षा सलाहकारों द्वारा सीरिया में अमेरिकी सैनिकों की संख्या बढ़ाए जाने के सुझाव के बीच राष्ट्रपति ओबामा ने सीरिया में अमेरिकी सैनिकों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है।

    Hero Image

    हनोवर, रायटर। इस्लामिक स्टेट (आइएस) से मोर्चा लेने के लिए अमेरिका और सैनिकों को सीरिया भेजेगा। राष्ट्रपति बराक ओबामा 250 अतिरिक्त सैनिकों को भेजने को मंजूरी दे दी है। ये सीरिया में आइएस से लड़ रहे स्थानीय सैनिकों की मदद करेंगे। अमेरिका ने पिछले साल 50 सैनिकों को सीरिया भेजा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जर्मनी के दौरे पर आए ओबामा ने सोमवार को नाटो और यूरोपीय देशों से मदद भी मांगी। उन्होंने कहा कि नाटो और यूरोपीय देश आइएस से मुकाबले में अहम भूमिका निभा सकते हैं। इसके पहले रविवार को ओबामा ने सीरिया संकट को लेकर जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के साथ चर्चा की।

    अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि सीरिया में अमेरिका के सैनिकों को बढ़ाकर 300 किया जाएगा। इसका मकसद आइएस के खिलाफ मिली हालिया बढ़त को तेज करना है। उल्लेखनीय है कि सीरिया और इराक में आइएस के खिलाफ चलाए जा रहे सैन्य मुहिम की अमेरिका अगुआई कर रहा है।

    तुर्की ने आइएस के 900 आतंकी मारे
    अंकारा, एएफपी : तुर्की ने जनवरी से अब तक आइएस के करीब 900 आतंकियों को मार गिराया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका की अगुआई में तुर्की ने तोपखाने से किए गए हमले में 370 और हवाई हमले में 492 आतंकियों को ढेर कर दिया।

    पढ़ें- ड्रोन हमले में मारा गया ISIS से जुड़ा भारतीय सरगना शमी अर्मर