Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओबामा ने झुंपा लाहिड़ी को किया सम्मानित

    By Test1 Test1Edited By:
    Updated: Fri, 11 Sep 2015 08:45 PM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय मूल की लेखिका झुंपा लाहिड़ी को नेशनल मेडल ऑफ आ‌र्ट्स एंड ह्युमेनिटीज 2014 से सम्मानित किया। ह्वाइट हाउस में शुक्रवार सुबह आयोजित समारोह में झुंपा के अलावा 20 अन्य हस्तियों को भी सम्मानित किया गया।

    Hero Image

    वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय मूल की लेखिका झुंपा लाहिड़ी को नेशनल मेडल ऑफ आ‌र्ट्स एंड ह्युमेनिटीज 2014 से सम्मानित किया। ह्वाइट हाउस में शुक्रवार सुबह आयोजित समारोह में झुंपा के अलावा 20 अन्य हस्तियों को भी सम्मानित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ह्वाइट हाउस से जारी बयान में कहा कि डॉ लाहिड़ी ने अपने लेखन के जरिए भारतीय-अमेरिकी लोगों के अनुभवों को बहुत खूबसूरती से बयां किया है। इस दौरान लेखिका के माता-पिता और परिजन भी मौजूद थे। इस मौके पर ओबामा ने कहा कि यह सम्मान केवल इसलिए नहीं दिया गया कि इन लोगों ने अपने अनुभवों से जुड़े सच को उजागर किया बल्कि इसलिए क्योंकि उन्होंने आम लोगों के अनुभवों की सच्चाई को बयां किया है। ठीक उसी तरह जैसा कि एक अमेरिकी और आम लोग महसूस करते हैं। समारोह में अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा भी उपस्थित रहीं। झुंपा को लघु कहानियों के अपने पहले संग्रह 'इंटरप्रेटर ऑफ मेलाडीज' के लिए 2000 में पुलित्जर पुरस्कार से नवाजा गया था।

    ओबामा के संग्रह में 'द लो लैंड'

    उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति ओबामा पिछले महीने मार्था वाइनयार्ड में छुट्टियों के दौरान लाहिड़ी की किताब 'द लो लैंड' साथ ले गए थे। 2013 में प्रकाशित इस उपन्यास में कोलकाता के दो भाइयों की कहानी है। कहानी का प्लॉट 1950 और 1960 के दशक का है।