Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओबामा ने डोनाल्ड ट्रंप पर लोगों को डराने का लगाया आरोप

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Thu, 31 Mar 2016 09:48 AM (IST)

    डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका में मुसलमानों को ना घुसने देने के बयान पर बोलते हुए जो बिडन ने कहा कि ये जनता के उपर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि जनता ही इस देश की नेता है जो डर को पहचान रही है।

    वाशिंगन। रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधते हुए राष्ट्रपति ओबामा और उप राष्ट्रपति जो बिडन ने अमेरिका की जनता को आगाह किया है कि वो पाकिस्तान और ब्रसेल्स में हुए आतंकवादी हमले के बाद डराने और समाज को बांटने वाले लोगों से सचेत रहें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओबामा ने कहा कि आतंकवादियों का मकसद हमारे विश्वास को कमजोर करना और लोगों को उनको पीछे लेकर जाना है। उन्होंने ये भी कहा कि आतंकवादियों का मकसद हमें एक दूसरे के खिलाफ भड़काना और एक दूसरे के प्रति नफरत पैदा करना है।

    पाकिस्तान के शहर लाहौर में इस्टर के दिन हुए आतंकी हमले पर बोलते हुए राष्ट्रपति ओबामा ने कहा कि इस्टर के दिन हमें दुनियाभर से आतंकवाद की दर्दनाक खबरें सुनने को मिली
    फिर चाहे वो पाकिस्तान से हो या ब्रसेल्स से जहां निर्दोष परिवारों को अपनी जान गवानी पड़ी जिनमें से ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे। ओबामा ने कहा कि इन हमलों में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति उनकी गहरी संवेदनाएं हैं।

    अमेरिकी उपराष्ट्रपति जो बिडन ने भी ब्रसेल्स, पाकिस्तान और तुर्की में हुए आतंकी हमलों की कड़ें शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि इन हमलों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें पता है कि इन हमलों से पूरी दुनिया में दहशत और डर का माहौल बना है लेकिन हमें अपनी अच्छाई को नहीं भूलना चाहिए।

    डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका में मुसलमानों को ना घुसने देने के बयान पर बोलते हुए जो बिडन ने कहा कि ये जनता के उपर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि जनता ही इस देश की नेता है जो डर को पहचान रही है। बिडन ने कहा कि हमें डर को पहचानना और उसे दूर करने करने की कोशिश करनी होगी। उन्होंने कहा कि हमे वो वजह पहचानी होगी जो हमें जोड़े रखती है नाकि वो जो हमें तोड़ने की कोशिश करती है।