Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेशी हिंदुओं को बचाएं ओबामा

    By Edited By:
    Updated: Thu, 11 Apr 2013 09:54 PM (IST)

    वाशिंगटन। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार के बीच गुरुवार को बांग्लादेशी मूल के हिंदुओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवा ...और पढ़ें

    Hero Image

    वाशिंगटन। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार के बीच गुरुवार को बांग्लादेशी मूल के हिंदुओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास व्हाइट हाउस के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति बराक ओबामा से अपील की है कि वह उन्हें बचाएं और कट्टरपंथी जमात ए इस्लामी को विदेशी आतंकी संगठन की सूची में शामिल करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदू समुदाय के लोगों ने 'हिंदुओं को बचाओ' और 'बांग्लादेश का तालिबानीकरण रोको' के नारे लगाए। समुदाय ने राष्ट्रपति को अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन भी सौंपा जिसमें यह उम्मीद जताई गई है कि बांग्लादेश के धार्मिक अल्पसंख्यकों की रक्षा की जाएगी। ज्ञापन में ओबामा से बांग्लादेश सरकार से वार्ता कर नफरत फैलाने वाले अपराधों पर लगाम लगाने के साथ ही धार्मिक हिंसा की जांच और रोकथाम के लिए न्यायिक प्राधिकरण बनवाए जाने की मांग की गई है। हिंदुओं का कहना है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय बनाया जाए, जिसके पास पुलिस बल भी हो। प्रदर्शन का आयोजन बांग्लादेश हिंदू बौद्ध इसाई एकता परिषद ने किया था।

    इसी बीच, अमेरिकी मुस्लिमों ने अमेरिकन यूनाइटेड फॉर ह्यूंमन राइट्स संगठन के बैनर तले शनिवार को न्यूयॉर्क में रैली निकालने की घोषणा की है। यह संगठन अंतरराष्ट्रीय कानूनों के हिसाब से 1971 के युद्ध अपराधों की जांच के लिए स्वतंत्र न्यायाधिकरण की मांग करेगा।

    बांग्लादेश में जमात कार्यकर्ता की मौत

    ढाका। बांग्लादेश की कट्टरपंथी पार्टी जमात ए इस्लामी के एक कार्यकर्ता की प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोलीबारी में मौत हो गई है। खुलना जिले के पुलिस प्रमुख गुलाम रऊफ खान ने बताया कि दक्षिणी कस्बे डुमरिया में पार्टी समर्थकों पर गोली चलानी पड़ी। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर गोलियों और बमों से हमला किया था। जमात कार्यकर्ता पार्टी की छात्र शाखा के अध्यक्ष की रिहाई की मांग कर रहे थे। विपक्ष की देशव्यापी हड़ताल के चौथे दिन जगह-जगह प्रदर्शन हुए। इस झड़प के दौरान 20 जमात कार्यकर्ता और पांच पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर