Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान ने एनएसएस में पेश की एनएसजी सदस्यता की दावेदारी

    By anand rajEdited By:
    Updated: Sat, 02 Apr 2016 12:34 PM (IST)

    पाकिस्तान ने परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) की सदस्यता पाने का दावा पेश किया है।

    Hero Image

    वॉशिंगटन। पाकिस्तान ने परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) की सदस्यता पाने का दावा पेश किया है। इस्लामाबाद ने कहा है कि एनएसजी का सदस्य होना किसी भी देश की मजबूत साख को दर्शाता है। इस समूह ने इसके निर्यात और नियंत्रण व्यवस्था को मजबूत और सुव्यवस्थित किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परमाणु सुरक्षा सम्मेलन (एनएसएस) में पाकिस्तान के विदेश मामलों के राज्य मंत्री सैयद तारिक फातमी ने एनएसजी सदस्यता के लिए पाकिस्तान के दावों को पेश किया। फातमी ने कहा कि बिना भेदभावपूर्ण तरीके से देखा जाए तो पाकिस्तान के पास इस अभिजात वर्ग (एनएसजी) और इसके अलावा अन्य बहुपक्षीय निर्यात नियंत्रण व्यवस्थाओं का सदस्य बनने के लिए एक मजबूत साख है। उन्होंने कहा कि इन वर्षों में पाकिस्तान ने एनएसजी के निर्यात नियंत्रण व्यवस्था को मजबूत और सुव्यवस्थित किया है। इसके अलावा बहुपक्षीय निर्यात नियंत्रण व्यवस्थाओं के साथ भी इसकी नजदीकी को और बढ़ाया है।

    बता दें कि लाहौर में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अपनी अमेरिकी यात्रा रद करनी पड़ी थी। इस सम्मेलन में विदेश मामलों के राज्य मंत्री सैयद तारिक फातमी ने पाकिस्तान का नेतृत्व किया।

    फातमी ने कहा कि वैश्विक परमाणु समुदाय का एक जिम्मेदार सदस्य होने के नाते पाकिस्तान ने दावा किया कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय अभी भी खतरनाक अबुदल कादिर खान नेटवर्क के परमाणु प्रसार से उबरा नहीं है। दरअसल
    पाकिस्तान एनएसजी की सदस्याता पाने के लिए जबर्दस्त लौबिंग कर रहा है।

    क्या है एनएसजी

    एनएसजी 48 परमाणु संपन्न देशों का समूह है जिसके सदस्य इसका व्यापार परमाणु तकनीकों का निर्यात करते हैं। यह एक शक्तिशाली बहुदेशीय निकाय है जो परमाणु अप्रसार में कमी आने से चिंतित है।