Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परमाणु धौंस दिखाने वाले शासक किम जोंग उन को मिलेगी नई पदवी

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Sun, 08 May 2016 06:16 AM (IST)

    किम जोंग उन को नई पदवी दी जाएगी। किम का दर्जा दिवंगत पिता किम जोंग इल और दादा किम इल सुंग के बराबर होने की उम्मीद है।

    प्योंगयांग, एपी। परमाणु ताकत का धौंस दिखाने वाले उत्तर कोरिया के युवा तानाशाह किम जोंग उन को नई पदवी दी जाएगी। सत्ताधारी वर्कर्स पार्टी ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। यह परमाणु महत्वाकांक्षा के कारण अलग-थलग पड़े देश में किम वंश के तीसरे उत्तराधिकारी की मजबूत पकड़ का संकेत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकारी कोरियाई न्यूज एजेंसी ने शनिवार को बताया कि कांग्रेस के एजेंडे में पार्टी की केंद्रीय समिति, केंद्रीय लेखा आयोग के कामकाज की समीक्षा, पार्टी नियमों में बदलाव, शीर्ष पार्टी पद के लिए किम का चुनाव और पार्टी के लिए नये केंद्रीय नेतृत्व का चुनाव करना शामिल है। नई पदवी से किम का दर्जा दिवंगत पिता किम जोंग इल और दादा किम इल सुंग के बराबर होने की उम्मीद है। उनके पिता और दादा पार्टी के महासचिव रहे थे। हालांकि प्रथम सचिव होते हुए भी फिलहाल किम ही पार्टी के मुखिया हैं।

    गौरतलब है कि 1980 के बाद पहली बार हो रहे सत्ताधारी पार्टी के कांग्रेस की शुरुआत शुक्रवार को हुई थी। इसमें 34 सौ से ज्यादा डेलीगेट हिस्सा ले रहे हैं। किम ने इसे अमेरिका जैसे देशों की धमकियों और चुनौतियों के खिलाफ उत्तर कोरिया को बड़े संघर्ष के लिए खड़ा करने के लिहाज से ऐतिहासिक क्षण बताया है।

    संबंधित अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner