Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किम जोंग उन बोले, हमला होने पर ही करेंगे परमाणु हथियार का इस्तेमाल

    पार्टी कांग्रेस में उत्तर कोरियाई तानाशाह किम ने परमाणु बम का पहले इस्तेमाल नहीं करने और शत्रु देशों के साथ संबंधों को सामान्य बनाने की इच्छा जताई है।

    By Sachin MishraEdited By: Updated: Sun, 08 May 2016 03:36 PM (IST)

    प्योंगयांग, रायटर। उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन ने कहा है कि हमला होने पर ही परमाणु हथियार का इस्तेमाल किया जाएगा।

    36 साल बाद आयोजित पार्टी कांग्रेस में किम ने परमाणु बम का पहले इस्तेमाल नहीं करने और शत्रु देशों के साथ संबंधों को सामान्य बनाने की इच्छा जताई। इस मौके पर उन्होंने देश की आर्थिक स्थिति दुरुस्त करने के लिए पंचवर्षीय योजना की भी शुरुआत की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकारी समाचार एजेंसी के मुताबिक किम जोंग ने कहा कि एक जिम्मेदार परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र के नाते उत्तर कोरिया संप्रभुता के उल्लंघन पर या परमाणु हमले की स्थिति में ही परमाणु हथियार इस्तेमाल करेगा और संप्रभुता का सम्मान करने वाले देशों के साथ संबंधों को सामान्य बनाने का प्रयास किया जाएगा।

    उन्होंने परमाणु अप्रसार से जुड़े दायित्वों को पूरा करने और दुनियाभर से परमाणु हथियारों को खत्म करने की दिशा में काम करने की भी बात कही।

    पत्रकारों को रखा दूर

    कांग्रेस को कवर करने के लिए किम जोंग ने दुनियाभर के 128 पत्रकारों को आमंत्रित किया है, लेकिन उन्हें न तो कांग्रेस में हिस्सा लेने दिया गया और न ही किसी अधिकारी से मिलने दिया गया। रविवार की सुबह सभी पत्रकारों को पीपुल्स पैलेस ऑफ कल्चर ले जाया गया। वहां अधिकारियों के लिए दर्जनों मर्सिडीज कारें लगी थीं। पैलेस के लॉबी में एक घंटे इंतजार के बाद सभी पत्रकारों को वापस होटल लाया गया।

    संबंधित अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें