Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मलाला ऑक्सफोर्ड से करेंगी राजनीति, दर्शनशास्त्र की पढ़ाई

    By Mohit TanwarEdited By:
    Updated: Fri, 13 Jan 2017 05:53 PM (IST)

    जियो न्यूज के अनुसार, 19 वर्षीय मलाला ने कहा कि साक्षात्कार आसान नहीं था। वह भी दूसरे छात्रों की तरह नतीजे का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं।

    मलाला ऑक्सफोर्ड से करेंगी राजनीति, दर्शनशास्त्र की पढ़ाई

    लंदन, प्रेट्र। नोबेल विजेता मलाला यूसुफजई ने प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में प्रवेश पाने के लिए साक्षात्कार दिया है। वह यहां से राजनीति, दर्शनशास्त्र और अर्थशास्त्र में पढ़ाई करना चाहती हैं। तालिबान के हमले में बचने वाली मलाला ने पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने की इच्छा जताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जियो न्यूज के अनुसार, 19 वर्षीय मलाला ने कहा कि साक्षात्कार आसान नहीं था। वह भी दूसरे छात्रों की तरह नतीजे का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। सबसे कम उम्र में नोबेल पाने वाली मलाला ने अपनी किताब 'आइ एम मलाला' में तालिबान के अधीन पाकिस्तान के स्वात घाटी के अपने अनुभवों को बयां किया है।

    यह भी पढ़ें- ओबामा ने खत्म की क्यूबाई प्रवासियों के लिए बनी वेट फूट, ड्राई फूट पॉलिसी

    वह यहीं पर पली-बढ़ी और बालिका शिक्षा के लिए अभियान चलाया। स्वात घाटी में अक्टूबर 2012 में उनको गोली मार दी गई थी। इस घटना के बाद वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चित हुई। वह अपने पिता जियाउद्दीन यूसुफजई और मां तूर पेकई के साथ बर्मिघम में रहती हैं। उन्होंने ऑक्सफोर्ड से इन तीन विषयों में पढ़ने की इच्छा जताई है। आमतौर पर डिग्री पाने के लिए इन तीन विषयों को ब्रिटिश राजनीतिज्ञ, सामाजिक कार्यकर्ता और मीडिया के लोग चुनते हैं।

    यह भी पढ़ें- चीन की नौसेना ने नया इलेक्ट्रानिक टोही पोत लांच किया