Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान की मदद को आगे आया अमेरिका

    By Edited By:
    Updated: Tue, 10 Jun 2014 02:55 PM (IST)

    कराची अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए अमेरिका ने पाकिस्तान को इस हमले की जांच में सहयोग की पेशकश की है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया, हमने इस घृणित अपराध की जांच के लिए पाकिस्तानी अधिकारियों को सहयोग की पेशकश की है। व्हाइट हाउस और विदेश मंत्रालय दोनों ने

    वाशिंगटन। कराची अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए अमेरिका ने पाकिस्तान को इस हमले की जांच में सहयोग की पेशकश की है।

    अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया, हमने इस घृणित अपराध की जांच के लिए पाकिस्तानी अधिकारियों को सहयोग की पेशकश की है। व्हाइट हाउस और विदेश मंत्रालय दोनों ने ही इस हमले पर अपनी संवेदनाएं जाहिर कीं।

    विदेश मंत्रालय की उपप्रवक्ता मारी हर्फ ने कहा कि अमेरिका आतंकवाद से निपटने के लिए पाकिस्तान की सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है।

    गौरतलब है कि रविवार देर रात को पाकिस्तान के कराची अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आतंकी हमले में 30 लोग मारे गए थे जिसमें 10 आंतकी भी शामिल थे।

    पढ़ें: 29 मौतों के बाद मुक्त कराची एयरपोर्ट

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें