पाकिस्तान की मदद को आगे आया अमेरिका
कराची अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए अमेरिका ने पाकिस्तान को इस हमले की जांच में सहयोग की पेशकश की है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया, हमने इस घृणित अपराध की जांच के लिए पाकिस्तानी अधिकारियों को सहयोग की पेशकश की है। व्हाइट हाउस और विदेश मंत्रालय दोनों ने
वाशिंगटन। कराची अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए अमेरिका ने पाकिस्तान को इस हमले की जांच में सहयोग की पेशकश की है।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया, हमने इस घृणित अपराध की जांच के लिए पाकिस्तानी अधिकारियों को सहयोग की पेशकश की है। व्हाइट हाउस और विदेश मंत्रालय दोनों ने ही इस हमले पर अपनी संवेदनाएं जाहिर कीं।
विदेश मंत्रालय की उपप्रवक्ता मारी हर्फ ने कहा कि अमेरिका आतंकवाद से निपटने के लिए पाकिस्तान की सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है।
गौरतलब है कि रविवार देर रात को पाकिस्तान के कराची अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आतंकी हमले में 30 लोग मारे गए थे जिसमें 10 आंतकी भी शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।