फर्जी नहीं है बगदादी का वीडियो: अमेरिका
आतंकी संगठन आइएसआइएस के मुखिया अबू बकर अल बगदादी से संबंधित वीडियो के बारे में अमेरिका का मानना है कि इसकी प्रमाणिकता पर संदेह करने का कोई कारण नहीं है। अमेरिका का कहना है कि बगदादी का यह वीडियो फर्जी नहीं है। गौरतलब है कि बगदादी ने इस वीडियो के माध्यम से विश्व भर के मुसलमानों को फरमान जारी करते हुए कहा था कि वे उनका आदेश मानें।
वाशिंगटन। आतंकी संगठन आइएसआइएस के मुखिया अबू बकर अल बगदादी से संबंधित वीडियो के बारे में अमेरिका का मानना है कि इसकी प्रमाणिकता पर संदेह करने का कोई कारण नहीं है। अमेरिका का कहना है कि बगदादी का यह वीडियो फर्जी नहीं है। गौरतलब है कि बगदादी ने इस वीडियो के माध्यम से विश्व भर के मुसलमानों को फरमान जारी करते हुए कहा था कि वे उनका आदेश मानें।
एक संवाददाता सम्मेलन में अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन पाकी ने कहा कि हमने इस वीडियो से संबंधित रिपोर्टे देखी है। उन्होंने कहा कि अमेरिका, इराक में सरकार के गठन के लिए जल्द से जल्द कदम उठाए जाने के पक्ष में है। उन्होंने कहा कि हम वहां की स्थिति पर नजर रखते हुए सभी पार्टी के लोगों से संपर्क में हैं।
बगदादी का पहला वीडियो पिछले शनिवार को सोशल मीडिया पर सामने आया था। हालांकि, इराकी सरकार ने वीडियो की प्रामाणिकता पर सवाल उठाते हुए इसे फर्जी बताया था। इस बारे में वहां की सरकार का कहना है कि हमले में घायल बगदादी फरार है और वह सीरिया चला गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।