Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने परमाणु कार्यक्रम पर रोक नहीं लगाएगा पाकिस्तान

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Wed, 09 Mar 2016 12:59 PM (IST)

    पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि पाकिस्तान अपने परमाणु कार्यक्रमों को लेकर किसी भी तरह का समझौता नहीं करेगा। अजीज ने ये भी कहा कि पाकिस्तान ने चीन के साथ मिलकर परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह में भारत की बोली को अवरुद्ध कर दिया है।

    इस्लामाबाद। पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि पाकिस्तान अपने परमाणु कार्यक्रमों को लेकर किसी भी तरह का समझौता नहीं करेगा।

    अमेरिकी गृह सचिव जॉन कैरी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अजीज ने कहा कि कैरी के बयान को मीडिया ने गलत तरीके से पेश किया है। कैरी ने अपने बयान में कहा था कि सउदी अरब पाकिस्तान से परमाणु बम खरीद सकता है जिसपर अजीज ने कहा कि पाकिस्तान का परमाणु कार्यक्रम शक्ति संतुलन के लिए है और पूरी दुनिया उनके नियंत्रण की सराहना करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजीज ने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के वाशिंगटन दौरे के दौरान अमेरिका ने भी कहा था कि पाकिस्तान को बिना किसी दवाब के परमाणु कार्यक्रम जारी रखना चाहिए साथ ही साथ अपने पड़ोसी के हथियारों और उसकी क्षमताओं पर भी नजर रखनी चाहिए।

    अजीज ने ये भी कहा कि पाकिस्तान ने चीन के साथ मिलकर परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह में भारत की बोली को अवरुद्ध कर दिया है।

    पढ़ें-कोलकाता शिफ्ट हो सकता है घर्मशाला में होने वाला मैच: सूत्र