Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर परमाणु परीक्षण करने वाला है उत्तर कोरिया

    By Edited By:
    Updated: Sat, 26 Apr 2014 04:08 PM (IST)

    उत्तर कोरिया आने वाले कुछ दिनों में फिर परमाणु परीक्षण कर सकता है। विश्लेषकों ने सेटेलाइट से प्राप्त कुछ ताजा तस्वीरों के आधार पर यह बात कही है।

    सियोल। उत्तर कोरिया आने वाले कुछ दिनों में फिर परमाणु परीक्षण कर सकता है। विश्लेषकों ने सेटेलाइट से प्राप्त कुछ ताजा तस्वीरों के आधार पर यह बात कही है।

    इस बीच उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने अपने सैनिकों से अमेरिका के साथ निकट भविष्य में संभावित टकराव के लिए तैयार रहने को कहा है। विश्लेषकों के अनुसार सेटेलाइट की इन नई तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि परीक्षण स्थल पर गतिविधियां बढ़ गई हैं। इसलिए इन संभावनाओं से इन्कार नहीं किया जा सकता है कि उत्तर कोरिया फिर परमाणु परीक्षण की तैयारी कर रहा है। ये तस्वीरें शुक्रवार को ली गई हैं जो अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के पड़ोसी देश दक्षिण कोरिया दौरे का दिन था। तस्वीरों में उत्तर कोरिया के अगले परमाणु परीक्षण का संभावित स्थान दर्शाया गया है। इन तस्वीरों के आधार पर ही विश्लेषण शनिवार को जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के इंस्टीटयूट की ओर से जारी किया गया है। इस यूएस-कोरिया इंस्टीटयूट फार साइंस एंड इंटरनेशनल सिक्योरिटी [आइएसआइएस] की रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तर कोरिया फिर भूमिगत परमाणु विस्फोट की तरफ बढ़ रहा है। आइएसआइएस के मुताबिक संभावित परीक्षण स्थल पर एक सुरंग के प्रवेश द्वार पर बहुत से कंटेनर खड़े नजर आ रहे है। पहले इस स्थान की 23 अप्रैल को तस्वीर ली गई जो स्पष्ट नहीं थी। फिर 25 अप्रैल को हाई रिजोल्यूशन वाली तस्वीरें ली गई जिनमें ये कंटनेर दिखाई पड़े।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्लेखनीय है कि तमाम अंतरराष्ट्रीय दबावों के बावजूद उत्तर कोरिया वर्ष 2006, 2009 और 2013 में तीन बार परमाणु परीक्षण का चुका है। इसीलिए उसकी गतिविधियों पर खास तौर पर निगाह रखी जाती है। क्षेत्र में राष्ट्रपति बराक ओबामा की मौजूदगी को देखते हुए परीक्षण स्थल पर विशेष रूप से नजर रखी जा रही है। आइएसआइएस ने हालांकि यह भी कहा है कि परीक्षण स्थल पर तैयारियों से यह जरूरी नहीं कि अगले चंद दिनों में ही परमाणु परीक्षण होगा। क्योंकि उत्तर कोरिया ने पहले भी तैयारियां की हैं पर परीक्षण नहीं किया है। इसके पीछे राजनीतिक वजहें भी हो सकती हैं।

    तृतीय विश्व युद्ध शुरू करना चाहता है रूस