नेपाल में 10 लाख लोग भुखमरी के कगार पर
खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) ने कहा है कि भूकंप से प्रभावित नेपाल में 10 लाख लोग भुखमरी का सामना कर रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र की इस संस्था ने नेपाल के किसानों को तत्काल सहायता देने की अपील की है।
संयुक्त राष्ट्र । खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) ने कहा है कि भूकंप से प्रभावित नेपाल में 10 लाख लोग भुखमरी का सामना कर रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र की इस संस्था ने नेपाल के किसानों को तत्काल सहायता देने की अपील की है।
संरा प्रवक्ता ने शुक्रवार को नेपाल को दो करोड़ डॉलर (करीब 1.27 अरब रुपये) देने अपील की। उन्होंने कहा कि नेपाल के भूकंपग्रस्त छह जिलों के किसानों में आधे के खाद्यान्न बर्बाद हो चुके हैं। भूकंप की वजह से कृषि औजार, बगीचे, खाद आपूर्ति और सिंचाई प्रणाली को भी नुकसान पहुंचा है।
बच्चों की तस्करी का खतरा
भूकंप प्रभावित नेपाल में बच्चों की तस्करी, उनके शोषण और जबरदस्ती अनाथालय भेजे जाना का खतरा बढ़ने को लेकर चिंता जताई गई है। संयुक्त राष्ट्र संस्था यूनिसेफ ने बताया कि प्रति वर्ष नेपाल से तस्करी कर हजारों बच्चों को भारत में वेश्यावृत्ति और बाल मजदूरी में लगाया जाता है। अब भूकंप की मार झेल रहे बच्चों और परिवारों के लिए यह खतरा और बढ़ गया है। नेपाल में 25 अप्रैल और 12 मई को आए जोरदार भूकंप में करीब 8,800 लोगों की मौत हो गई थी और घरों को भारी नुकसान पहुंचा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।