Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नासा ने तारों के रहस्य से उठाया पर्दा

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Fri, 07 Aug 2015 03:05 PM (IST)

    नासा ने तारों के रहस्य से पर्दा उठाया है। खगोलविदों ने नासा हबल के स्पेस टेलीस्कोप के इस्तेमाल से आकाशगंगाओं द्वारा तारों को जन्म देने की अनोखी प्रक्रिया का पता लगा लिया है।

    वाशिंगटन। नासा ने तारों के रहस्य से पर्दा उठाया है। खगोलविदों ने नासा हबल के स्पेस टेलीस्कोप के इस्तेमाल से आकाशगंगाओं द्वारा तारों को जन्म देने की अनोखी प्रक्रिया का पता लगा लिया है। हबल की पराबैंगनी प्रकाश
    संवेदनशीलता के माध्यम से खगोलविदों ने खुलासा किया है कि गर्म नीले तारों के साथ ब्लैक होल्स आकाशगंगा के केंद्र में बनते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अध्ययन के बाद खगोलविदों की दो टीमों ने बताया कि ब्लैक होल और जन्म लिए नए तारे एक आत्म विनियमन चक्र के हिस्सा हैं। इस रिसर्च को लीड कर रहे मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी के मेगन ने बताया कि इस खुलासे की पहली स्टडी में पाया गया कि यह वैसी ही प्रक्रिया है जिस तरह एक तूफान का जन्म लेता है।

    इस प्रक्रिया में आकाशगंगा के केंद्र से निकलने वाली गैस ऊपर जाने के बाद ठंडी होती है और बारिश की बूंदों की तरह फिर आकाशगंगा के केंद्र में जाकर गिर जाती है। फिर बारिश की बूंदें ठंडी होकर तारे बनाने वाले बादलों में परिवर्तित हो जाती है।