Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नासा ने मार्स मिशन 2016 के लिए चार स्थानों का किया मूल्यांकन

    By Edited By:
    Updated: Fri, 06 Sep 2013 04:35 PM (IST)

    वाशिंगटन। नासा ने अपने 2016 के मंगल अभियान के लिए चार स्थानों का मूल्यांकन किया है, जिसमें से एक का अंतिम रूप से चयन किया जाएगा और यहीं नासा अपना रोबोटिक वाहन 'क्यूरियोसिटी' को उतारेगा।

    वाशिंगटन। नासा ने अपने 2016 के मंगल अभियान के लिए चार स्थानों का मूल्यांकन किया है, जिसमें से एक का अंतिम रूप से चयन किया जाएगा और यहीं नासा अपना रोबोटिक वाहन 'क्यूरियोसिटी' को उतारेगा।

    नासा का गियोडसे एवं हिट ट्रांसपोर्ट [इनसाइट] नामक लैंडर इसमें से सबसे सुरक्षित स्थान का साल 2016 के मार्च तक चयन कर करेगा और छह महीने के भीतर स्पेसक्राफ्ट को वहां उतारेगा।

    पढ़ें : 8000 से ज्यादा भारतीय कटा चुके हैं मंगल का टिकट

    इस बारे में जियोलॉजिस्ट मैट गोलोमबेक ने बताया, 'हमने सबसे सुरक्षित जगहों को चुना है, उन्होंने बताया कि वह जगह थोड़ी असमान है। उन्होंने बताया कि नासा अपने 'इनसाइट' मिशन के तहत ही जगहों का चयन करेगा। चारों जगह एक-दूसरे के बेहद पास है। हालांकि नासा यह तय नहीं कर पाया है कि आखिर वह क्यूरियोसिटी को कहां उतारेगा। इसके लिए नासा अपने सबसे शक्तिशाली रिकोनोसेंस ऑरबिटर का इस्तेमाल करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि नासा का यह मिशन सिर्फ मंगल ग्रह की आस-पास की जानकारी नहीं देगा बल्कि मंगल ग्रह की अंदरूनी जानकारी भी देगा। नासा का यह मिशन उस प्रक्रिया की जांच करेगा जिसके तहत मंगल ग्रह को आकार मिला है और उसका विकास हुआ है। नासा की इस जांच से विज्ञानी को पृथ्वी समेत पूरे सौरमंडल को समझने में सहायता मिलेगी।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर