मोदी ने किया है सोशल मीडिया का सफल प्रयोग
तकनीक के इस्तेमाल को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी को अपना कायल बना लिया है। एक ताजा शोध में कहा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बा ...और पढ़ें

वाशिंगटन। तकनीक के इस्तेमाल को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी को अपना कायल बना लिया है। एक ताजा शोध में कहा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बाद ट्विटर पर दुनिया के दूसरे सबसे लोकप्रिय नेता मोदी ने तकनीक के जानकार नेता के तौर पर अपनी छवि बनाने की दिशा में सोशल मीडिया का सफल इस्तेमाल किया है।
अमेरिकी शोधार्थी जोयोजीत पाल ने सोशल मीडिया साइट पर मोदी के पोस्ट का गहन अध्ययन किया। उन्होंने कहा कि मोदी ने सोशल मीडिया का इस्तेमाल मुद्दों के बजाए निजी विचारों के लिए अधिक किया। यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगंस स्कूल ऑफ इनफॉर्मेशन के सहायक प्रोफेसर पाल ने कहा, "मोदी ने भारत में युवा पीढ़ी की आकांक्षाओं के साथ खुद को जोड़ते हुए तकनीक के जानकार नेता के रूप में अपनी छवि बनाने की दिशा में सोशल मीडिया का सफलतापूर्वक इस्तेमाल किया है।"
पाल का यह दस्तावेज टेलीविजन एंड न्यू मीडिया जर्नल के ताजा संस्करण में प्रकाशित किया गया। मोदी नवीनतम तकनीक को अपनाने में भी आगे रहे है। उदाहरण के तौर पर मोदी ने ट्विटर पर वीडियो फीचर आते ही उसका लाभ उठाया। मोदी के ट्विटर पर 1.23 करोड़ फॉलोअर्स हैं जबकि उनके फेसबुक पेज पर दो करोड़ 80 लाख लाइक हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।