Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी सांसद तुलसी गबार्ड ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान की जमकर की आलोचना

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Fri, 07 Oct 2016 05:19 PM (IST)

    गबार्ड ने कहा, 'पाकिस्तानी सरकार के लोग आतंकवादियों का खुल्लमखुल्ला समर्थन करते हैं। यह नया नहीं है।

    वाशिंगटन, प्रेट्र। प्रभावशाली अमेरिकी सांसद तुलसी गबार्ड ने आतंकवाद का समर्थन करने को लेकर पाकिस्तान पर हमला बोला। उन्होंने वादा किया कि वह पाकिस्तान को मिल रही मदद में कटौती के लिए अपने दूसरे साथी सांसदों से सहयोग मांगेंगी।

    प्रतिनिधि सभा की पहली हिंदू सांसद ने गबार्ड कहा कि पाकिस्तान आतंकी संगठनों को अपनी जमीन पर पनपने और उन्हें बेरोकटोक सीमापार भारत में घुसने देता है। हाल में उड़ी में हुआ आतंकी हमला बेहद चिंता की बात है। हमले में 19 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गबार्ड ने कहा, 'पाकिस्तानी सरकार के लोग आतंकवादियों का खुल्लमखुल्ला समर्थन करते हैं। यह नया नहीं है। पिछले 15 सालों से इस तरीके से हमला किया जा रहा है। यह अब बंद होना चाहिए। इसीलिए मैं संसद में अमेरिकी मदद में कटौती और इस हिंसा को रोकने के लिए पाकिस्तान पर दबाव बनाने के लिए लगातार काम कर रही हूं।

    अतीत में अमेरिकी सरकार ने पाकिस्तान पर दबाव बनाने के लिए कदम उठाए थे। अब ऐसा फिर करने का समय है। हम इन हमलों के समक्ष भारत के साथ दृढ़ता के साथ खड़े हैं और आतंक के खिलाफ लड़ाई में साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे।'

    पढ़ें-भारत-पाक तनाव के बीच हिट हुई फिल्म- 'ले आईब दुल्हनिया पाकिस्तान से'

    comedy show banner
    comedy show banner