Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइएस के कब्जे वाले क्षेत्र से मोसुल का संपर्क टूटा

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Thu, 24 Nov 2016 07:33 PM (IST)

    कुर्द और शिया बलों के कमांडरों के बीच बुधवार को हुई बैठक में इस पर सहमति बनी। शिया बल को पापुलर मोबिलाइजेशन या हाशिद शाबी नाम से जाना जाता है।

    बगदाद, रायटर। इराक के मोसुल शहर पर आइएस की पकड़ कमजोर होती जा रही है। अमेरिका समर्थित हवाई हमले की मदद से इस शहर को इराक और सीरिया में आइएस के कब्जे वाले दूसरे क्षेत्रों से पूरी तरह अलग-थलग कर दिया गया है। इस कामयाबी के बाद आगे के अभियान के लिए कुर्द और शिया बलों में समन्वय के लिए सहमति भी बन गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुर्द और शिया बलों के कमांडरों के बीच बुधवार को हुई बैठक में इस पर सहमति बनी। शिया बल को पापुलर मोबिलाइजेशन या हाशिद शाबी नाम से जाना जाता है। इस बल ने इराक में इस्लामिक स्टेट (आइएस) के अंतिम गढ़ मोसुल को दक्षिण-पश्चिम छोर से घेर रखा है। जबकि इराकी और कुर्द बलों ने उत्तर, दक्षिण और पूर्व की ओर से पहले ही मोर्चा संभाल रखा है। इस शहर को आइएस के कब्जे से मुक्त कराने के लिए यह सैन्य अभियान 17 अक्टूबर से अमेरिकी गठबंधन की मदद से चल रहा है।

    बगदाद में अमेरिकी गठबंधन के प्रवक्ता कर्नल जॉन डोरिअन ने कहा कि इन बलों के जुड़ने से मोसुल के अंदर और बाहर आइएस आतंकियों की स्वतंत्र चाल पर धीरे-धीरे अंकुश लग जाएगा। उनका प्रभाव पहले ही कम हो चुका है, लेकिन अब इससे उनकी मुश्किलें और बढ़ेंगी।

    तेल कुंओं से उठ रहीं लपटें

    आइएस आतंकी जिन तेल कुओं से कमाई करते थे, अब वे उन्हीं में आग लगा रहे हैं। उन्होंने मासुल के समीप के कयारा में कई तेल कुंओं को आग के हवाले कर दिया है। इस क्षेत्र को आतंकी संगठन के कब्जे से मुक्त करा लिया गया है। अब इन तेल कुंओं में लगी आग को बुझाने में इराक की नार्थ ऑयल कंपनी के इंजीनियरों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। सात-आठ कुंओं को बंद कर दिया गया है, जबकि एक दर्जन से अधिक कुंओं से अभी भी लपटें उठ रही हैं।

    हरिद्वार के 'हरकी पौड़ी' को दहलाने के लिए IS के आतंकियों ने की थी रेकी