Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में मोदी के सौ घंटे में 50 से ज्यादा कार्यक्रम

    By Edited By:
    Updated: Tue, 23 Sep 2014 05:41 PM (IST)

    बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला अमेरिकी दौरा काफी व्यस्त होगा। अमेरिका में वह सौ से ज्यादा घंटे रहेंगे और राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात से लेकर संयुक्त राष्ट्र म

    वाशिंगटन। बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला अमेरिकी दौरा काफी व्यस्त होगा। अमेरिका में वह सौ से ज्यादा घंटे रहेंगे। इस दौरान राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलेंगे तो संयुक्त राष्ट्र महासभा को पहली बार संबोधित करेंगे। उम्मीद है कि इस दौरान मोदी 50 से ज्यादा कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में एक व्यस्त कार्यक्रम मोदी का इंतजार कर रहा है। वह अपने प्रवास का उपयोग वैश्विक नेताओं से मिलने, हजारों लोगों के जनसमूह को संबोधित करने और फॉ‌र्च्यून 500 के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के साथ वार्ता के तौर पर करेंगे। अनुमान है कि सौ घंटे से ज्यादा घंटों की छोटी समयावधि में 50 अधिक व्यस्तताएं होंगी।

    26 सितंबर को पहुंचेंगे

    26 सितंबर की दोपहर जॉन एफ कैनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर इंडिया वन से उतरने के साथ ही मोदी की व्यस्तताएं शुरू होंगी और 30 सितंबर की शाम वाशिंगटन में एंड्रयू एयर फोर्स बेस से उड़ान भरने तक जारी रहेंगी।

    हिंदी में करेंगे संबोधित

    प्रधानमंत्री पहली बार 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे। वह ¨हदी में भाषण देंगे। इस सालाना समारोह में दो सौ से ज्यादा वैश्विक नेता और विदेश मंत्री जुटेंगे।

    नसमूह को करेंगे संबोधित28 सितंबर को लगभग 20 हजार भारतीय अमेरिकियों के जनसमूह को मोदी संबोधित करेंगे। इस समारोह में अमेरिका के 48 और कनाडा के पांच प्रांतों से लोग जुटेंगे।

    ॉ‌र्च्यून 500 से बातचीतफॉ‌र्च्यून 500 कहे जाने वाले अमेरिकी सीईओ के शीर्ष समूह के साथ 29 सितंबर को होने वाली बातचीत में प्रधानमंत्री 'रेड कारपेट और नॉट रेड टेप' की नीति रखेंगे। उन्हें निवेश और भारत निर्माण के लिए आमंत्रित करेंगे।

    ोबामा से मुलाकातमोदी की राष्ट्रपति ओबामा से बहुप्रतीक्षित मुलाकात होगी। ओबामा उन्हें 29 सितंबर को ह्वाइट हाउस में निजी रात्रिभोज देंगे। 30 सितंबर को ह्वाइट हाउस में शिखर वार्ता होगी।

    ांधी प्रतिमा पर पुष्पांजलिप्रधानमंत्री मार्टिन लूथर किंग मेमोरियल और वाशिंगटन में लिंकन मेमोरियल जाएंगे और भारतीय दूतावास के समक्ष महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करेंगे। इसके पहले 27 सितंबर को न्यूयॉर्क में 9/11 मेमोरियल भी जाएंगे।

    स्मार्ट शहर पर करेंगे चर्चाअमेरिका के बड़े उद्योगपतियों और न्यूयॉर्क के पूर्व मेयर माइकल ब्लूमबर्ग जैसे नेताओं के साथ विचार विमर्श के दौरान मोदी स्मार्ट शहरों के बारे में अपने अनुभव पर चर्चा करेंगे।

    श्ाीर्ष नेताओं से भेंटमोदी अमेरिका के शीर्ष नेताओं पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन से लेकर दक्षिण कैरोलिना के भारतीय अमेरिकी गवर्नर निकी हेली से मुलाकात करेंगे।

    पढ़ें : ..तो मोदी को अमेरिका में विरोध भी झेलना पड़ेगा!

    पढ़ें : पीएम मोदी की मेजबानी को सज रहा ऐतिहासिक ब्लेयर हाउस