सेक्युलर नेताओं पर जापान से मोदी ने साधा निशाना
टोक्यो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान की पांच दिवसीय यात्रा के दौरान भी भारत में उनके विरोधियों को नहीं बख्शा। भारतीय समुदाय के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने बताया कि वह जापान के राजा अकीहितो के लिए भारत से भगवद्गीता लाए हैं। उन्होंने तथाकथित सेक्युलर नेताओं की चुटकी लेते हुए कहा कि उनके
टोक्यो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान की पांच दिवसीय यात्रा के दौरान भी भारत में उनके विरोधियों को नहीं बख्शा। भारतीय समुदाय के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने बताया कि वह जापान के राजा अकीहितो के लिए भारत से भगवद्गीता लाए हैं। उन्होंने तथाकथित सेक्युलर नेताओं की चुटकी लेते हुए कहा कि उनके इस कदम से भारतीय राजनीति में उथल-पुथल मचेगी और टीवी पर बहस छिड़ जाएगी।
प्रधानमंत्री ने कहा, 'मेरे सेकुलर दोस्त इस बात पर तूफान खड़ा कर देंगे। वह कहेंगे कि चूंकि मैं अपने साथ गीता लाया इसलिए मैं सांप्रदायिक हूं। मगर उन्हें भी अपने जीवन-यापन का अधिकार है। यदि मैं नहीं होता तो सेकुलर लोगों का जीवन कैसे चलता।' उनके इस बयान पर पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज गया।
नेताजी के परिचितों से वार्ता की वीडियो रिकॉर्डिग करवाएगी सरकारभारत ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिचितों का इंटरव्यू लेने का फैसला किया है। इसके लिए भारत से एक वीडियो टीम भेजी जाएगी, जो उन जापानी लोगों से वार्ता करेगी जो नेताजी के करीबी थे। पीएम मोदी ने बताया कि यहां कई लोगों को नेताजी के बारे में जानकारी है। हम ऐसे लोगों से बोस के बारे में जानकारियां जुटाकर उनके वीडियो दस्तावेज बनाएंगे।
मोदी ने ड्रम बजाकर जीता जापान का दिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जापान में ड्रम बजाकर लोगों का दिल जीत लिया। मोदी ने पेशेवर ड्रम बजाने वालों के साथ जुगलबंदी कर उन्हें कड़ी टक्कर दी।
मोदी ने यहां टीसीएस जापान टेक्नोलॉजी और कल्चरल अकादमी के उद्घाटन पर एक कार्यक्रम में अपनी इस कला का लोगों के सामने प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में पेशेवर ड्रम बजाने वाले भी मौजूद थे। उन्हें ड्रम बजाता देख मोदी उनके पास गए और खुद ड्रम बजाना शुरू कर दिया। उन्हें शानदार ढंग से ड्रम बजाता देखकर लोग तालियां बजाने लगे।
इस मौके पर उन्होंने जापान के लोगों को भारत की यात्रा पर आने न्योता दिया और यहां का अपना अनुभव बांटने को भी कहा। उन्होंने लोगों से कहा,'अपने होटलों में ही न रुकें, बाहर जाएं और हमारे राजदूत बनें।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।