Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगोलिया पहुंची मोदी की 'सेल्फी कूटनीति'

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sun, 17 May 2015 10:02 PM (IST)

    दुनिया भर में लोगों का ध्यान आकर्षित कर चुकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपने चीनी समकक्ष ली कछयांग के साथ ली गई 'सेल्फी कूटनीति' रविवार को मंगोलिया ...और पढ़ें

    Hero Image

    उलान बटोर। दुनिया भर में लोगों का ध्यान आकर्षित कर चुकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपने चीनी समकक्ष ली कछयांग के साथ ली गई 'सेल्फी कूटनीति' रविवार को मंगोलिया पहुंच गई। विदेशी दौरों पर नेताओं के साथ सेल्फी लेने के शौकीन मोदी ने यहां राष्ट्रपति साखिगिन इलबेडोर्ज के साथ सेल्फी ली। मोदी ने इस तस्वीर को ट्विटर पर पोस्ट किया, 'राष्ट्रपति इलबेडोर्ज और मैंने कहा- हैलो!' तस्वीर में दोनों नेता मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलबेडोर्ज ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर सेल्फी पोस्ट करने के साथ संदेश लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मेरी पहली सेल्फी।' सेल्फी ले रहे दोनों नेताओं की तीन तस्वीरों के पत्र सूचना कार्यालय (पीआइबी) के ट्वीट के जवाब में इलबेडोर्ज ने ट्वीट किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने मोदी और इलबेडोर्ज की सेल्फी लेते हुए तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की। उन्होंने ट्वीट किया, 'सेल्फी कूटनीति का एक सबक। राष्ट्रपति इलबेडोर्ज ने प्रधानमंत्री से टिप्स लिए।'

    गत दिनों मोदी की कछयांग के साथ ली गई सेल्फी को पश्चिमी मीडिया ने इतिहास में क्षमता से भरपूर सेल्फी करार दिया है। चीन के तीन दिवसीय दौरे पर गए मोदी ने बीजिंग स्थित टेंपल ऑफ हेवन में योग सीख रहे बच्चों के साथ भी सेल्फी ली।

    सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले मोदी आमजनता और नेताओं के साथ अक्सर सेल्फी लेते रहते हैं। गत वर्ष आस्ट्रेलिया दौरे के समय मोदी ने अपने समकक्ष टोनी एबॉट के साथ ली गई सेल्फी पोस्ट की थी। दोनों नेताओं के हस्ताक्षर वाली सेल्फी मेलबर्न क्रिकेट मैदान में ली गई थी।

    मंगाेलिया में मोदी ने तिरंदाजी में आजमाए हाथ

    पढ़ें: चीन से घिरे मंगोलिया से रक्षा करार, साथ में एक अरब डॉलर की मदद

    कमल के जरिए मोदी ने मंगोलिया में खोजा खास नाता