Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी दौरे को बताया बेहद सफल

    By Prajesh ShankarEdited By:
    Updated: Wed, 01 Oct 2014 12:06 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पांच दिवसीय अमेरिकी दौरे को खत्म करके भारत रवाना हो चुके हैं। पीएम मे अमेरिकी दौरे को बेहद सफल बताया। अमेरिकी दौरे के दौरान उन्होंने सबका दिल जीतने में कामयाब रहे। इस दौरे को ऐतिहासिक करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस दौरे को सफल बनाने में 30 लाख अमेरिकी भारतीयों ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा की और ऐतिहासिक जीत हासिल करने में भी इनकी भूमिका बेहद महत्वपूर्ण थी। इन्हीं लोगों ने एक रॉक स्टार की तरह स्वागत भी किया।

    वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पांच दिवसीय अमेरिकी दौरे को खत्म करके भारत रवाना हो चुके हैं। पीएम मे अमेरिकी दौरे को बेहद सफल बताया। अमेरिकी दौरे के दौरान उन्होंने सबका दिल जीतने में कामयाब रहे। इस दौरे को ऐतिहासिक करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस दौरे को सफल बनाने में 30 लाख अमेरिकी भारतीयों ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा की और ऐतिहासिक जीत हासिल करने में भी इनकी भूमिका बेहद महत्वपूर्ण थी। इन्हीं लोगों ने एक रॉक स्टार की तरह स्वागत भी किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति बाराक ओबामा के साथ हुई शिखर वार्ता को वे दोनों देशों के रिश्तों को लंबे समय के संबध के तौर पर देख रहे हैं।

    उन्होंने कहा कि अमेरिकी दौरे के दौरान उन्हें हर क्षेत्र में अपार सफलता मिली। दोनों ने साझेदारी पर नजरिया साझा किया है और दोनों देश पूरी मानवता के हित में मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि ओबामा से लेकर अमेरिकी बिजनेस मैन और भारतीय-अमेरिकन समुदाय ने उन्हें आपार समर्थन और स्नेह दिया। मोदी ने कहा कि उनके ऐतिहासिक चुनावी विजय में भी भारतीय प्रवासियों का सहयोग रहा है।

    स्वदेश रवाना होने से पहले उन्होंने वाशिंगटन स्थित यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल में कारोबारियों को संबोधित किया। उन्होंने सभी से अपील की कि वे भारत आएं। मोदी का दावा था कि अब भारत में स्थितियां बदली हैं। वाशिंगटन से दिल्ली रवाना होने के पहले भी समर्थकों की भारी संख्या मौजूद थे। अपने अंदाज के मुताबिक मोदी ने कई समर्थकों से हाथ मिलाया।

    अब दाऊद और आतंकियों की खैर नहीं

    भारत और अमेरिका के बीच हुए अहम समझौते

    comedy show banner
    comedy show banner