Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन दशकों से कर रहे आतंकवाद का सामना: मोदी

    By Rajesh NiranjanEdited By:
    Updated: Wed, 19 Nov 2014 03:17 AM (IST)

    ऑस्ट्रेलिया दौरे के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां की संसद को संबोधित करते हुए कहा, आतंकवाद हम सभी के लिए खतरा है। भारत तीन दशकों से आतंकवाद का मुकाबला कर रहा है। उन्होंने आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों को अलग-थलग करने के लिए वैश्विक रणनीति बनाने पर बल

    मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया दौरे के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां की संसद को संबोधित करते हुए कहा, आतंकवाद हम सभी के लिए खतरा है। भारत तीन दशकों से आतंकवाद का मुकाबला कर रहा है। उन्होंने आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों को अलग-थलग करने के लिए वैश्विक रणनीति बनाने पर बल दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी ऑस्ट्रेलिया के संसद को संबोधित करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए हैं। संसद में मेहमान प्रधानमंत्री मोदी का करतल ध्वनि से सांसदों ने स्वागत किया।

    मैं 1.25 अरब लोगों की शुभकामनाएं लाया हूं

    नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया की संसद में अंग्रेजी में भाषण दिया। उन्होंने द्विपक्षीय रिश्तों की बानगी पर कहा कि दोनों देश स्वाभाविक साझेदार हैं। हमारे इतिहास और विरासतें एक जैसी हैं। हमारे मूल्य, हित और महासागर युक्त देश होने के कारण सामरिक हित भी एक जैसे हैं। मैं अपने साथ अपने देश के 1.25 अरब लोगों की शुभकामनाएं लाया हूं। मैं यहां अपनी जनता के प्रतिनिधि के रूप में आया हूं। उन्होंने कहा कि भारत का प्रधानमंत्री 28 साल बाद यहां आया है। लेकिन आगे इतना वक्त नहीं लगेगा।

    सिडनी में सांस्कृतिक केंद्र

    मोदी ने कहा कि वह सांस्कृतिक आदान-प्रदान के समझौते से वह बेहद खुश हैं। भारत फरवरी 2015 तक सिडनी में एक सांस्कृतिक केंद्र खोलेगा। तत्पश्चात ऑस्ट्रेलिया में पर्यटन सप्ताह मनाए जाएंगे।

    एबॉट को न्योता

    संसद में ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधियों की तालियों की गडग़ड़ाहट के बीच मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एबॉट को भारत आने का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि वे हमारे राजकीय मेहमान होंगे।

    संसद में मजाक

    मोदी ने संसद में मौजूद सांसदों से मजाकिया लहजे में कहा कि चीनी राष्ट्रपति और ब्रिटिश प्रधानमंत्री के बाद बीते एक हफ्ते में मैं तीसरा विदेशी नेता हूं, जो संसद को संबोधित कर रहा हूं। मुझे नहीं पता कि आप सब इतना कैसे सहन कर रहे हैं? हो सकता है, यह प्रधानमंत्री एबॉट का आप लोगों के साथ शर्ट फ्रंटिंग (रग्बी या फुटबॉल के मैदान में विरोधी खिलाड़ी को जबरन रोकना या पकडऩा) का तरीका अपनाया हो। मोदी की इस टिप्पणी पर संसद भवन ठहाकों से गूंज उठा। ज्ञात हो कि एबॉट ने इस शब्द का इस्तेमाल पुतिन के संदर्भ में किया था।

    क्रिकेट डिप्लोमेसी में छनी दोस्ती

    मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट की मेजबानी में 'भाई' नरेंद्र मोदी को 161 साल पुराने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भव्य समारोह में रात्रि भोज दिया गया। एबॉट ने मोदी को अपना भाई कहते हुए कहा कि यहां से दोनों देशों के संबंधों का नया सफर शुरू होता है।

    आवभगत से अभिभूत मोदी ने एबॉट को धन्यवाद देते हुए कहा कि सही अर्थों में ये उदारता से भी मेजबानी है। उन्होंने क्रिकेट के ऐतिहासिक पलों की याद ताजा करते हुए कहा कि उन्हें याद है कि कैसे वीवीएस लक्ष्मण मैकग्राथ और ब्रेट ली की घातक गेंदबाजी का सामना करते हुए सेंचुरी के करीब पहुंंचे थे। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि क्रिकेट के मसले में मेरा अपना प्रदर्शन बतौर गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के प्रमुख का ही रहा है। विशेष रूप से आयोजित समारोह में मोदी और एबॉट ने वल्र्ड कप ट्राफी 2015 का अनावरण किया। इस कार्यक्रम में क्रिकेट की हस्तियां सुनील गावस्कर, कपिल देव, एलन बार्डर, डीन जोंस आदि शामिल हुए।

    चरखा भेंट किया

    डिनर से पहले मोदी ने एबॉट को एक चरखा भेंट किया जिसमें उनके हस्ताक्षर युक्त तीन क्रिकेट गेंद मौजूद थी।

    एबॉट के साथ लिया सेल्फी

    सेल्फी लेने के लिए चर्चित प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एबॉट के साथ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में सेल्फी लिया।

    आस्ट्रेलियाई मीडिया भी मुग्ध

    मेलबर्न। आस्ट्रेलियाई मीडिया भी मोदी पर मोहित दिखा। लगभग सभी मीडिया माध्यमों ने मोदी के दौरे को प्रमुखता प्रदान की है। प्रमुख आस्ट्रेलियाई समाचार पत्र द एज ने संसद में मोदी के भाषण पर कुछ इस तरह लिखा है: नरेंद्र मोदी ने जैसे ही धन्यवाद कहकर भाषण खत्म किया, पूरा सदन उनके सम्मान में खड़ा हो गया। उपस्थित सदस्य न केवल विनीत भाव से भरे थे, बल्कि अगर मैडम स्पीकर उन्हें इजाजत देतीं तो शायद उन्होंने शोरगुल मचाने के साथ सीटियां भी बजाई होतीं। आप ऐसा ही करते हैं जब किसी रॉकस्टार को स्टेज पर देखते हैं।

    फिजी पहुंचे प्रधानमंत्री

    तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को फिजी पहुंच गए। पिछले 33 सालों में यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली फिजी यात्रा है। इससे पहले 1981 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने फिजी की यात्रा की थी।

    देखें पीएम मोदी की आस्ट्रेलिया दौरे की अहम तस्वीरें

    पढ़ें : विदेशों में रखा काला धन सुरक्षा के लिए खतरा

    पढ़ें : काले धन पर भारत की चिंता को जी-20 ने भी माना : मोदी