आज प्राइवेट डिनर पर होगी मोदी-ओबामा की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच आज वाशिंगटन में मुलाकात होनी है। मोदी आज ओबामा द्वारा आयोजित प्राइवेट डिनर पर जाएंगे। इसके बाद कल दोनों के बीच ऐतिहासिक बैठक होगी। इस पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हैं। अंतिम दिन होने वाली इस मुलाकात में जहां कई मुद्दों पर विस्तार से बात होगी वहीं कुछ समझौतों पर भी हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।
न्यूयार्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच आज वाशिंगटन में मुलाकात होनी है। मोदी आज ओबामा द्वारा आयोजित प्राइवेट डिनर पर जाएंगे। इसके बाद कल दोनों के बीच ऐतिहासिक बैठक होगी। इस पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हैं। अंतिम दिन होने वाली इस मुलाकात में जहां कई मुद्दों पर विस्तार से बात होगी वहीं कुछ समझौतों पर भी हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। आज ही मोदी अमेरिका के कई बड़े उद्योगपतियों से मुलाकात कर उनसे भारत में निवेश करने की अपील करेंगे।
कल मेडिसन स्क्वायर में हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण में जिस तरह से देशी और विदेशी लोगों का हुजूम जुटा था उसके बाद यहां मौजूद एनआरआइ लोगों की उम्मीदें और इच्छाएं पीएम से काफी बढ़ गई हैं। मोदी और ओबामा के बीच होने वाली मुलाकात इन्हीं तमाम उम्मीदों के इर्द-गिर्द रहने की संभावना भी है। इसके अलावा भी मोदी का आज बेहद व्यस्त कार्यक्रम है।
मोदी का आज का कार्यक्रम (भारतीय समयानुसार)
- शाम 6:30 बजे- जीई कंपनी के सीईओ से मुलाकात
- शाम 7:10 बजे- आईबीएम के सीईओ से मुलाकात
- शाम 7:30 बजे- केकेआर के सीईओ से मुलाकात
- 7:50 बजे- ब्लैक रॉक के सीईओ से मुलाकात
- रात 8:30 बजे- क्लिंटन दंपति से मुलाकात
- रात 9:20 बजे- गोल्डमैन सैक्स के सीईओ से मुलाकात
- रात 10:30 बजे-मोदी सीएफआर में भाषण देंगे
- रात 12:20 बजे- वॉशिंगटन के लिए रवाना हो जाएंगे। वॉशिंगटन में प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति के बीच मुलाकात होगी।
पढ़ें: मेडिसन स्क्वायर में हुए मोदी के भाषण पर प्रतिक्रियाएं
स्क्वायर गार्डन में लगे भारत माता की जय और मोदी-मोदी के नारे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।