Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका-रूस तनाव से दुनिया खतरनाक मोड़ पर : गोर्बाचोव

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 10 Oct 2016 07:59 PM (IST)

    यूक्रेन संघर्ष को लेकर हुए शीत युद्ध के बाद से ही मॉस्को और वाशिंगटन के बीच रिश्ते न्यूनतम स्तर पर हैं।

    मॉस्को, एएफपी : पूर्व सोवियत नेता मिखाइल गोर्बाचोव ने चेताया है कि मौजूदा समय में दुनिया एक खतरनाक मोड़ पर है, क्योंकि सीरिया संघर्ष समाप्त करने को लेकर रूस और अमेरिका के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है।

    यूक्रेन संघर्ष को लेकर हुए शीत युद्ध के बाद से ही मॉस्को और वाशिंगटन के बीच रिश्ते न्यूनतम स्तर पर हैं। हाल के दिनों में दोनों के बीच कड़वाहट और बढ़ गई है, क्योंकि सीरिया वार्ता को अमेरिका ने स्थगित कर दिया है और रूस पर हमले करने का आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच, क्रेमलिन (रूसी राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास) ने कई परमाणु समझौतों को निलंबित कर दिया है। इसमें प्लूटोनियम ग्रेड वाले हथियारों के भंडार में कमी करने के लिए हुआ एक प्रतीकात्मक सहयोग करार भी शामिल है।

    85 वर्षीय गोर्बाचोव ने सरकारी समाचार एजेंसी आरआइए नोवोस्ती से सोमवार को कहा, 'मैं सोचता हूं कि दुनिया एक खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है। हालांकि मैं अभी किसी भी ठोस निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहता, लेकिन सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि इसे बंद करने की आवश्यकता है। हमें बातचीत दोबारा शुरू करने की जरूरत है। वार्ता रोक कर बहुत बड़ी गलती की गई है।'

    पढ़ें- हिलेरी-ट्रंप की प्रेसिडेंशियल डिबेट ने ट्वीटर पर भी बनाए रिकॉर्ड

    comedy show banner
    comedy show banner