माइक्रोसॉफ्ट ने मनुष्य जैसा भाषण तैयार करने वाला सिस्टम बनाया
माइक्रोसॉफ्ट के शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि उन्होंने ऐसा सिस्टम तैयार किया है जो मनुष्यों जैसा ही भाषण तैयार करने में सक्षम है।
वाशिंगटन, प्रेट्र। अमेरिकी दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के शोधकर्ताओं का दावा है कि उन्होंने ऐसा सिस्टम तैयार किया है जो मनुष्यों जैसा ही भाषण तैयार करने में सक्षम है। इस तकनीकी में उसी तरह के शब्दों का प्रयोग होता है जैसे कि आम आदमी बातचीत में इस्तेमाल करता है।
माइक्रोसॉफ्ट आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस एंड रिसर्च ने ऐसा सिस्टम तैयार किया है जो समान या मामूली सी गलतियों के साथ उसी तरह का भाषण तैयार करने में सक्षम है जैसा भाषण पेशेवर लोग तैयार करते हैं। ज्यादातर मामलों में मनुष्य और सिस्टम में गलतियों का प्रतिशत समान है।
कंपनी के मुख्य वैज्ञानिक जियूडांग हुआंग के अनुसार यह ऐतिहासिक उपलब्धि है। यह मानव क्षमता की बराबरी करने जैसा कार्य है। इस सिस्टम के चलते कंप्यूटर भी वैसे ही शब्दों का चयन और उनका इस्तेमाल करेगा जैसा कि मनुष्य का मस्तिष्क करता है। कंपनी ने यह कार्य एक साल से कम समय के शोध में पूरा किया है। इस सिस्टम के व्यवहार में आने से कारोबार, सरकार, राजनीति और प्रबंधन में काफी मदद मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।