Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिशेल ओबामा ने क्यूबा में पहना कश्मीरी गाउन

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Wed, 23 Mar 2016 08:23 PM (IST)

    अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने क्यूबा यात्रा के आखिरी दिन खास कश्मीरी गाउन पहना।

    न्यूयॉर्क। अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने क्यूबा यात्रा के आखिरी दिन खास कश्मीरी गाउन पहना। भारतीय मूल के अमेरिकी डिजाइनर नईम खान के बनाए इस गाउन को उन्होंने रात्रिभोज के मौके पर पहना। मिशेल राष्ट्रपति बराक ओबामा की क्यूबा यात्रा पर उनके साथ थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस गाउन में कश्मीरी कपड़े का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इस पर खूबसूरत ढंग से परंपरागत भारतीय फूल काढ़े गए हैं। गाउन पर कढ़ाई के लिए कश्मीर के पारंपरिक जरी के काम का इस्तेमाल हुआ है।

    इस मौके पर डिजाइनर नईम खान ने कहा, "भारत से आने के बाद अमेरिका ने मुझे जो कुछ दिया, उसके बदले में मैं भी इस देश को कुछ देना चाहता हूं। प्रथम महिला ने मेरे ब्रांड को पहचान दी है और अमेरिका को फैशन की दुनिया में वापस लाई हैं। मैं उनके लिए कुछ भी कर सकता हूं।"

    नईम खान ओबामा परिवार के पसंदीदा डिजाइनर बनकर उभरे हैं। 2009 में भारत में अपने राजकीय भोज में भी मिशेल ने नईम की डिजाइन की हुई पोशाक पहनी थी। इसके अलावा ओबामा की दोनों बेटियां मालिया और साशा भी नईम के डिजाइन किए कपड़े पहनकर हाल ही में कनाडा में अपने पहले राजकीय भोज में शामिल हुई थीं।