Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने पति के समर्थन में आई मेलेनिया, कहा- बयान पर ट्रंप को कर दें माफ

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Tue, 18 Oct 2016 04:36 PM (IST)

    डोनाल्‍ड ट्रंप की पत्‍नी मेलेनिया ने लोगों से डोनाल्‍ड ट्रंप को माफ कर देने की अपील की है। उन्‍होंने यह अपील महिलाओं पर दिए गए ट्रंप के विवादित बयान को लेकर की है।

    न्यूयार्क (रॉयटर)। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीद्वार डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व में महिलाओं पर दिए गए बयानों का उनकी पत्नी मेलेनिया ट्रंप ने बचाव किया है। उनका कहना हैै कि वह ऐसी भाषा को स्वीकार नहीं करती हैं। महिलाओं पर की गई ट्रंप की टिप्पणी के चुनावी मुद्दा बनने के बाद पहली बार मेलेनिया नेे इस पर अपनी राय रखी। उनका कहना था कि ये वो ट्रंप नहीं हैं जिन्हें वह जानती हैं। उन्होंने अमरीकी लोगों से अपील की है कि वो ऐसी भाषा के इस्तेमाल पर डोनाल्ड ट्रंप को माफ कर दें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक चैनल को दिए इंटरव्यू में मेलेनिया ने बताया कि उन्होंने अपने पति से कहा कि महिलाओं पर की गई टिप्पणी के दौरान उनकी भाषा बेहद खराब थी, जिसे वह स्वीकार नहीं करती हैं। उन्होंने कहा कि वह उनके इस बयान के बाद आश्चर्य में हैं क्योंकि ये वो इंसान नहीं जिसे मैं जानती हैं।

    वीडियो सामने आने के बाद डोनाल्ड ट्रंप के रिपब्लिकन साथी भी उनके खिलाफ हो गए हैं। इनमें से कुछ ने तो खुलकर उनके पक्ष में वोट न करने की अपील की है। गौरतलब है कि ट्रंप का एक वीडियो सामने आने के बाद कई महिलाओं ने सामने आकर ट्रंप पर यौन हमले का आरोप लगाया है। हालांकि मेलेनिया ने इन हमलों को झूठा बताते हुए साफ कहा कि ट्रंप इस तरह के इंसान नहीं हैं और न ही ऐसे आरोपों पर उन्हें विश्वास है।

    ओबामा ने ट्रंप को बताया झूठ का मुखौटा पहनने वाला इंसान

    गौरतलब हैै कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए अगले माह आठ अक्टूबर को मतदान होना है। वहीं अब तक दोनों नेताओं के बीच दो डिबेट हो चुकी हैं। अब केवल आखिरी डिबेट रह गई है। दोनों डिबेट के बाद हिलेरी ने ट्रंप पर अपनी बढ़त को बरकरार रखा है। इन डिबेट के बाद हुए जनमत सर्वों के मुताबिक ट्रंप अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंदी हिलेरी क्लिंटन से पीछे चल रहे हैं।

    दूसरी डिबेट के बाद हिलेरी की ट्रंप पर बढ़त बरकरार, 57 फीसद लोगों ने किया समर्थन

    comedy show banner
    comedy show banner