Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगल ग्रह पर मिली अनोखी चट्टान, वैज्ञानिक चकित

    मंगल ग्रह पर गए ऑपरच्यूनिटी रोवर को एक अनोखी चट्टान मिली है। यह चट्टान डोनट (तेल आटे का अमेरिकी खाद्य पदार्थ) की तरह लगती है। इस खोज को देखकर वैज्ञानिक चकित हैं।

    By Edited By: Updated: Mon, 20 Jan 2014 05:34 PM (IST)

    लंदन। मंगल ग्रह पर गए ऑपरच्यूनिटी रोवर को एक अनोखी चट्टान मिली है। यह चट्टान डोनट (तेल आटे का अमेरिकी खाद्य पदार्थ) की तरह लगती है। इस खोज को देखकर वैज्ञानिक चकित हैं। हाल में रोवर के कैमरे द्वारा ली गई तस्वीरों में केवल मिट्टी के नीचे की चट्टानें दिखाई दे रही हैं। कैलिफोर्निया में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के जेट प्रोपलशन लेबोरेटरी के वैज्ञानिकों ने बताया कि इन तस्वीरों के 12 दिन बाद ली गई तस्वीरों में डोनट के आकार के लगभग बराबर की एक चट्टान दिखाई दे रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अभियान से जुड़े प्रमुख वैज्ञानिक स्टीव स्कवायर्स ने बताया कि यह चट्टान बीच में किनारों पर सफेद दिखती है। इसके केंद्र में एक गहरे लाल रंग का धब्बा भी है। मिरर डॉट सीओ डॉट यूके की रिपोर्ट में कहा गया है कि पिनैकल आइलैंड नाम की यह चट्टान संभवत: उल्का से आई है। स्क्वायर्स ने कहा,' हमने इस प्रकार की चट्टान पहले कभी नहीं देखी है। इसमें सल्फर और मैग्निशियम की मात्रा बहुत अधिक है।

    सुपर अर्थ पर है धरती जैसी जलवायु और जीवन

    मंगल पर मिली किसी भी चीज की तुलना में इसमें मैगनीज के मात्रा दोगुनी है। हम इसे लेकर पूरी तरह से चकराए हुए हैं।'

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर