Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्रीकर के स्वागत को तैयार पेंटागन,रक्षा सौदे पर हो सकते हैं अहम करार

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Sat, 27 Aug 2016 09:56 PM (IST)

    द्विपक्षीय बैठक के बाद दोनों रक्षा मंत्री साझा प्रेस कांफ्रेंस को भी संबोधित करेंगे। इससे पहले कार्टर ने अप्रैल में भारत की यात्रा की थी।

    वाशिंगटन, प्रेट्र । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच मुलाकातों का असर दिखने लगा है। रक्षा संबंधों को नई ऊंचाई देने के लिए दोनों देशों के रक्षा मंत्री सोमवार को बातचीत करने वाले हैं। पेंटागन में औपचारिक सम्मान के बाद रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर 9/11 स्मारक पर श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्रीकर का यह दौरा अमेरिका द्वारा भारत को प्रमुख रक्षा साझीदार देश का दर्जा देने के कुछ सप्ताह बाद हो रहा है। अमेरिकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर के साथ पर्रीकर की यह छठी मुलाकात होगी। द्विपक्षीय बैठक के बाद दोनों रक्षा मंत्री साझा प्रेस कांफ्रेंस को भी संबोधित करेंगे। इससे पहले कार्टर ने अप्रैल में भारत की यात्रा की थी।

    संबंधों को मजबूत करने का मौका है रणनीतिक वार्ता : भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक एवं वाणिज्यिक वार्ता 30 अगस्त को होगी। अमेरिका की ओर से विदेश मंत्री जॉन केरी और वाणिज्य मंत्री पेनी प्रिट्जकर, जबकि भारत की तरफ से सुषमा स्वराज एवं निर्मला सीतारमण इसमें हिस्सा लेंगी। केरी 29 अगस्त को ढाका से नई दिल्ली पहुंचेंगे। मोदी और ओबामा की पहल पर वर्ष 2009 में इसकी शुरुआत की गई थी।

    पढ़ें- कश्मीर में उकसावे के बावजूद सेना ने बरता है संयम: मनोहर पर्रिकर