मलेशियाई पीएम ने माना, एमएच-370 का ही है डैना
मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि हिन्द महासागर से बरामद विमान का डैना पिछले साल रहस्यमयी तरीके से गायब विमान एमएच-370 का ही है। रजाक ने गुरुवार को टीवी पर प्रसारित भावुक संदेश में यह जानकारी दी।
कुआलालंपुर।मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि हिन्द महासागर से बरामद विमान का डैना पिछले साल रहस्यमयी तरीके से गायब विमान एमएच-370 का ही है। रजाक ने गुरुवार को टीवी पर प्रसारित भावुक संदेश में यह जानकारी दी।इससे पूर्व मलेशिया के परिवहन मंत्री लियाओ तियोंग लई ने बताया कि पेंट, मेंटीनेंस रिकॉर्ड से डैना एमएच-370 का होने की पुष्टि हुई है। पीएम रजाक ने कहा कि विमान गायब होने के 515 दिन बाद आज मुझे आप सबको भारी दिल से जानकारी देनी पड़ रही है कि अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों ने रीयूनियन द्वीप के पास से बरामद डैना एमएच-370 का होने की पुष्टि की है। यह विमान कुआलालंपुर से बीजिंग की उड़ान के वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसमें 239 यात्री सवार थे। फिलहाल पेरिस में विमान के मलबे की जांच चल रही है। विमानन कंपनी ने बताया, तलाशी अभियान में जुटे देशों को विमान के कुछ और हिस्सों के बरामद होने की उम्मीद है, ताकि इस रहस्य को पूरी तरह सुलझाया जा सके।
फ्रांस ने जताया संदेह
मलेशियाई प्रधानमंत्री द्वारा पुष्टि के बाद भी फ्रांस इससे संतुष्ट नहीं है। वहां के अधिकारियों ने इसे सिर्फ 'बहुत मजबूत अनुमान' भर बताया है। फ्रांसीसी अधिकारी एस. मैकोवियाक ने बताया कि मौजूदा निष्कर्ष विमान निर्माता (बोइंग-777) और मलेशियाई विमानन कंपनियों द्वारा उपलब्ध कराए गए तकनीकी आंकड़ों पर आधारित है। सीरीज नंबर या विशिष्ट चिह्न का पता नहीं चल सका है। उधर, आस्ट्रेलिया ने तलाशी अभियान को जारी रखने की घोषणा की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।