खराब मौसम के कारण विमान के मलबे की तलाशरुकी
मलेशिया के लापता विमान के सुदूरवर्ती दक्षिण हिंद महासागर में क्रैश होने की घोषणा के एक दिन बाद खराब मौसम के कारण उसके मलबे की खोज में लगेअंतरराष्ट्रीय अभियान को रोकना पड़ा। तलाशी अभियान का नेतृत्व कर रहे ऑस्ट्रेलियाई समुद्री सुरक्षा प्राधिकरण (एएमएसए) द्वारा जारी बयान में कहा गया कि मलेशिय
पर्थ/कुलालालंपुर। मलेशिया के लापता विमान के सुदूरवर्ती दक्षिण हिंद महासागर में क्रैश होने की घोषणा के एक दिन बाद खराब मौसम के कारण उसके मलबे की खोज में लगेअंतरराष्ट्रीय अभियान को रोकना पड़ा।
पढ़ें: हिंद महासागर में ही गिरा था एमएच 370, सभी यात्रियों की मौत
तलाशी अभियान का नेतृत्व कर रहे ऑस्ट्रेलियाई समुद्री सुरक्षा प्राधिकरण (एएमएसए) द्वारा जारी बयान में कहा गया कि मलेशियाई एयरलाइंस के विमान एमएच370 के संबंध में जारी तलाशी अभियान को खराब मौसम के कारण मंगलवार को रोक दिया गया। पर्थ से 2500 किलोमीटर दूर दक्षिण- पश्चिम इलाके में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने, भारी बारिश व बादल के कारण अभियान बाधित हो रहा है। समुद्र में खराब परिस्थितियों के कारण ऑस्ट्रेलियाई नौसैनिक जहाज एमएचएएस सक्सेस मंगलवार तड़के तलाशी इलाके से चला गया और समुद्री लहरों के शांत हो जाने तक खोज क्षेत्र के दक्षिण की ओर रवाना हो गया। एएमएसए के मुताबिक, मौजूदा परिस्थितियां किसी भी प्रकार की हवाई या समुद्री खोज को खतरनाक बना देंगी और चालक दल के सदस्यों को जोखिम में डाल देंगी। इस कारण उसने हवाई व समुद्री तलाशी अभियान को एक दिन के लिए रोक दिया है। मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक ने सोमवार रात लापता विमान के दक्षिण हिंद महासागर में दुर्घटनाग्रस्त होने की घोषणा की थी। विमान में पांच भारतीय समेत 239 लोग सवार थे। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई रक्षा मंत्री डेविड जॉनसन ने कहा कि लापता विमान का मलबा खोजने में कोई सफलता नहीं मिल पाई है और यह घटना रहस्य बनी हुई है।
वीजा शुल्क में छूट :
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने मंगलवार को संसद में कहा कि पूरे विश्व में खास तौर पर चीन व मलेशिया के हजारों लोगों के लिए यह समय बेहद कठिन है। विमान में सवार लोगों के जो परिजन ऑस्ट्रेलिया आना चाहते हैं, उन्हें वीजा शुल्क में छूट दी जाएगी।
पीड़ित परिवारों को मिलेगी मदद : मलेशिया एयरलाइंस के सीईओ अहमद जौहरी याह्या ने एक संवाददाता सम्मेलन में शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। विमान में सवार हर यात्री के परिवार को पांच हजार डॉलर (करीब तीन लाख रुपये) की आर्थिक मदद देने की पेशकश की गई है। इसके अलावा भी अतिरिक्त आर्थिक मदद देने की तैयारी है।
बीजिंग में झड़प:
विमान में सवार यात्रियों के दर्जनों रिश्तेदारों ने मंगलवार को बींजिग में स्थित मलेशिया के दूतावास के बाहर करीब दो घंटे तक विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों से उनकी झड़प भी हुई। वे मलेशियाई सरकार व उसकी एयरलाइंस से घटना के कारणों को बताने की मांग कर रहे थे। नाराज परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर पानी की बोतलें फेंकी।
स्याह हुए मलेशियाई अखबार : मलेशिया के अखबारों ने फ्लाइट एमएच370 में सवार यात्रियों को श्रद्धांजलि देने के लिए अपने प्रथम पेज को काला रखा। यहां के सबसे बड़े अंग्रेजी अखबार 'द स्टार' ने प्रथम पेज पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा एमएच370 आरआइपी। हेडलाइन में लिखे गए इन अक्षरों में मारे गए लोगों के नाम छोटे अक्षरों में प्रकाशित किए। वहीं, द न्यू स्ट्रेट ने अपने प्रथम पेज पर लिखा 'गुडनाइट, एमएच370'। गत आठ मार्च को विमान के रडार से संपर्क टूटने से पहले कॉकपिट से दिया गया यह आखिरी संदेश था। 'द सन' अखबार ने अपने मास्कहेड को काले रंग में प्रकाशित किया। मलय व चीनी भाषा के अखबारों ने अपने पहले पन्ने को काला रखा। वहीं, सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर व फेसबुक पर कुछ लोगों ने अपने प्रोफाइल के पन्ने को काला कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।