Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लापता मलेशियाई विमान की रिपोर्ट अगले सप्ताह

    By Edited By:
    Updated: Fri, 25 Apr 2014 05:09 PM (IST)

    मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक ने कहा है कि उनकी सरकार विमान के लापता होने के बारे में अगले सप्ताह प्रारंभिक रिपोर्ट जारी करेगी। वहीं शुक्रवार को भी लापता मलेशियाई विमान की खोज जारी रही।

    पर्थ/कुआलालंपुर। मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक ने कहा है कि उनकी सरकार विमान के लापता होने के बारे में अगले सप्ताह प्रारंभिक रिपोर्ट जारी करेगी। वहीं शुक्रवार को भी लापता मलेशियाई विमान की खोज जारी रही।

    फ्लाइट एमएच 370 में सवार यात्रियों के परेशान परिवार वालों के गुस्से का सामना कर रहे मलेशियाई प्रधानमंत्री ने कहा कि रिपोर्ट लोगों को उपलब्ध करा दी जाएगी। गुरुवार को नजीब ने सीएनएन से कहा, 'मैंने विशेषज्ञों की आंतरिक जांच टीम को रिपोर्ट देखने का निर्देश दिया है। ऐसी संभावना है कि अगले सप्ताह रिपोर्ट जारी कर दी जाएगी।' रिपोर्ट को पहले ही अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन संगठन [आइसीएओ] के पास भेज दिया गया है। लेकिन इसे सार्वजनिक नहीं किया गया है। आइसीएओ वैश्विक विमानन संबंधी संयुक्त राष्ट्र का निकाय है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच शुक्रवार को भी हिंद महासागर में पानी के नीचे विमान की तलाश जारी रही। अब पानी के नीचे खोज का दायरा बढ़ाया जाना है।

    शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक ऑटोनोमस अंडरवाटर व्हीकल [एयूवी] ब्लूफिन-21 अब तक 310 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र के 95 प्रतिशत भाग में खोज कर चुका है। इसने पश्चिम ऑस्ट्रेलिया तट पर 4.5 किलोमीटर की गहराई में खोज की है। लेकिन इससे कोई परिणाम प्राप्त नहीं हुआ है। आठ सैन्य विमान और 10 जहाज लापता विमान की खोज में मदद कर रहे हैं। यह विमान आठ मार्च को लापता हो गया था। इसमें 239 लोग सवार थे।

    नीलाम होगा टाइटेनिक पर लिखा गया खत