Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लापता विमान के रहस्य की गुत्थी शायद कभी न सुलझे

    By Edited By:
    Updated: Wed, 02 Apr 2014 08:51 PM (IST)

    पर्थ/कुआलालंपुर। मलेशियाई विमान एमएच370 के रहस्यमय तरीके से लापता होने का असली कारण शायद कभी न पता चल सके। मलेशियन पुलिस ने बुधवार को यह बात कही। साथ ही विमान के लापता होने में किसी भी यात्री का हाथ होने से इन्कार किया। विमान के लापता होने को अपहरण की साजिश, तोड़फोड़ या मानसिक समस्या से भी जोड़क

    पर्थ/कुआलालंपुर। मलेशियाई विमान एमएच370 के रहस्यमय तरीके से लापता होने का असली कारण शायद कभी न पता चल सके। मलेशियन पुलिस ने बुधवार को यह बात कही। साथ ही विमान के लापता होने में किसी भी यात्री का हाथ होने से इन्कार किया। विमान के लापता होने को अपहरण की साजिश, तोड़फोड़ या मानसिक समस्या से भी जोड़कर देखा गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस महानिरीक्षक खालिद अबू बाकर ने कुआलालंपुर में पत्रकारों से कहा,'जांच चलती रहेगी। हमें हर छोटी बात स्पष्ट करनी होगी। हो सकता है कि जांच के अंत में भी हमें इस घटना के कारणों का पता न चल सके।' उन्होंने कहा कि गहन जांच के दौरान यात्रियों, चालक और सहचालक के परिजन समेत 170 लोगों से पूछताछ के बाद पिछले 25 दिनों से लापता एमएच370 के संबंध में कुछ सुराग मिले हैं। हालांकि इस बारे में उन्होंने विस्तार से कुछ नहीं बताया। दक्षिण हिंद महासागर में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान के मलबे का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। तलाशी अभियान का नेतृत्व कर रहे ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि खराब मौसम और विश्वसनीय जानकारी के अभाव में मलबे को खोजने के प्रयासों में अड़चन पैदा हो रही है। बुधवार को छह देशों के 10 विमान और नौ जहाज मलबा तलाशने में जुटे रहे। गत आठ मार्च को कुआलालंपुर से बीजिंग के लिए उड़ान भरने के एक घंटे बाद विमान रडार से ओझल हो गया था। विमान में पांच भारतीय समेत 239 लोग सवार थे।

    इस बीच मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रिटेन की रायल नेवी पनडुब्बी एचएमएस टायरलेस बुधवार सुबह पर्थ से 1500 किमी दूर उत्तर पश्चिम में तलाशी इलाके में पहुंची। तलाशी अभियान में ऑस्कर विजेता न्यूजीलैंड के फिल्म निर्देशक पीटर जैक्सन का निजी विमान भी मदद कर रहा है।

    comedy show banner
    comedy show banner