Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लापता एमएच- 370 विमान को खोज निकालने के लिए मलेशिया प्रतिबद्ध

    By Sudhir JhaEdited By:
    Updated: Wed, 14 Jan 2015 04:18 PM (IST)

    मलेशिया ने कहा है कि वह लापता विमान एमएच- 370 को खोज निकालने को लेकर प्रतिबद्ध है। गौरतलब है कि यह विमान पिछले वर्ष मार्च में दक्षिण हिंद महासागर में कहीं लापता हो गया था। इस विमान पर 239 लोग सवार थे, इन सब के मारे जाने की आशंका है।

    क्वालालंपुर। मलेशिया ने कहा है कि वह लापता विमान एमएच- 370 को खोज निकालने को लेकर प्रतिबद्ध है। गौरतलब है कि यह विमान पिछले वर्ष मार्च में दक्षिण हिंद महासागर में कहीं लापता हो गया था। इस विमान पर 239 लोग सवार थे, इन सब के मारे जाने की आशंका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया है कि समुद्र के अंदर लापता विमान की खोज में विशेष खोज यंत्रों से लैस एक और जहाज को लगाया गया है। मलेशिया सरकार की ओर से कहा गया है कि हम गंभीरता से इस काम में लगे हुए हैं। इस बारे में मलेशिया के पर्यटन मंत्री लिउ टिओंग लाई ने कहा कि लापता विमान की खोज से संबंधी हर सूचना हम पीड़ित परिवारों से साझा कर रहे हैं।

    लाई ने कहा कि हमने एक और जहाज को लापता विमान की खोज में लगाया है। इसके साथ ही आस्ट्रेलिया का भी एक जहाज जल्द ही खोज अभियान में लगे जहाजों के बेड़े में शामिल होगा। पहले से ही इस काम में तीन जहाज लगे हैं। उधर, एयर एशिया के दर्घटनाग्रस्त विमान क्यूजेड 8501 के मिले ब्लैक बाक्स के बारे में लिउ ने कहा कि हमने इंडोनेशिया सरकार से इसकी जांच कर दुर्घटना की कारणों का पता लगाने को कहा है।

    पढ़ेंः एमएच 370 को अमेरिकी सेना ने मार गिराया था !