किम जोंग नाम का शव उत्तर कोरिया भेजने पर सहमति
नाम की हत्या के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव पैदा हो गया थ। दोनों देशों ने अपने-अपने राजदूतों को बुला लिया था।
कुआलालंपुर, जेएनएन। मलेशिया उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग नाम का शव स्वदेश भेजने पर सहमत हो गया है। दोनों देशों के बीच इस संबंध में कुछ शर्तो पर सहमति बनी है।
नाम की हत्या के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव पैदा हो गया थ। दोनों देशों ने अपने-अपने राजदूतों को बुला लिया था। उत्तर कोरिया ने नौ मलेशियाई नागरिकों की स्वदेश वापसी पर भी प्रतिबंध लगा दिया था। वहीं इसके जवाब में मलेशिया ने भी अपने यहां रुके उत्तर कोरियाई नागरिकों की घर वापसी पर रोक लगा दी थी।
मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक ने बताया कि उत्तर कोरिया ने नौ मलेशियाई नागरिकों को लौटने की अनुमति देने की बात कही है और हम नाम का शव वहां भेजने पर सहमत हुए हैं। मलेशिया में रोके गए उत्तर कोरियाई नागरिकों को भी स्वदेश वापसी की अनुमति दी जाएगी। यह स्पष्ट नहीं है कि नाम की हत्या के संदिग्धों को उत्तर कोरिया जाने दिया जाएगा या नहीं। नजीब ने यह नहीं बताया कि नाम का शव भेजा जा चुका है या नहीं। हालांकि बताया जा रहा है कि जहां नाम का शव रखा था वहां से एक वाहन को निकलते देखा गया। इसके बाद वहां से सुरक्षाकर्मी हटा लिए गए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।