Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मच्छर पर नहीं, परजीवी पर निर्भर है मलेरिया

    By Mohit TanwarEdited By:
    Updated: Fri, 13 Jan 2017 06:13 PM (IST)

    खून से होते हुए परजीवी लिवर में पहुंचते हैं, जहां आठ से 30 दिन के भीतर इनकी तादाद तेजी से बढ़ती है।

    मच्छर पर नहीं, परजीवी पर निर्भर है मलेरिया

    लंदन, प्रेट्र। मलेरिया के प्रसार को लेकर नई जानकारी सामने आई है। वैज्ञानिकों ने पाया है कि मलेरिया का प्रसार इस बात पर निर्भर नहीं करता कि मच्छर ने कितनी बार काटा बल्कि यह उस मच्छर में मौजूद परजीवियों की संख्या पर निर्भर करता है। इस शोध के आधार पर मलेरिया के टीके बनाने में मदद मिलने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंदन के इंपीरियल कॉलेज के शोधकर्ताओं ने इस शोध को अंजाम दिया है। शोध से इस बात का भी पता लगाना संभव होगा कि मलेरिया का एकमात्र रजिस्टर्ड टीका आरटीएस-एस परीक्षणों में आंशिक रूप से ही प्रभावी क्यों पाया गया? शोधकर्ताओं ने बताया कि मच्छर की लार से परजीवी मनुष्य के शरीर में प्रवेश करते हैं।

    यह भी पढ़ें- ओबामा ने खत्म की क्यूबाई प्रवासियों के लिए बनी वेट फूट, ड्राई फूट पॉलिसी

    खून से होते हुए परजीवी लिवर में पहुंचते हैं, जहां आठ से 30 दिन के भीतर इनकी तादाद तेजी से बढ़ती है। इसके बाद ये पूरे शरीर में फैल जाते हैं। अभी विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से लेकर अन्य वैश्विक संस्थाएं मलेरिया के प्रसार का अनुमान मच्छरों के काटने की औसत संख्या के आधार पर लगाती रही हैं। इस अनुमान में मच्छर में मौजूद परजीवियों की संख्या को ध्यान में नहीं रखा जाता है। नए शोध से इस प्रक्रिया को बदलने की जरूरत सामने आई है।

    यह भी पढ़ें- चीन की नौसेना ने नया इलेक्ट्रानिक टोही पोत लांच किया