Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूस के कमछतका में आया 7.8 तीव्रता का जोरदार भूकंप

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Tue, 18 Jul 2017 10:20 AM (IST)

    पिछले 24 घंटे में इसी इलाके के अंदर तीन और भूकंप आ चुके हैं। हालांकि उनकी तीव्रता इससे काफी कम थी। भूकंप के कारण यहां जानमाल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है।

    रूस के कमछतका में आया 7.8 तीव्रता का जोरदार भूकंप

    वाशिंगटन, रायटर। रूस का कमछतका प्रांत सोमवार की देर रात भूकंप के जोरदार झटके से हिल गया। भूकंप काफी शक्तिशाली था, रिएक्‍टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.8 मापी गई है। हालांकि अभी तक भूकंप की वजह से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, भूकंप का केंद्र कमछतका प्रांत स्थित निकोल्सकोव गांव से करीब 125 मील(200 किलोमीटर) की दूरी पर प्रशांत महासागर में समुद्र की सतह से लगभग 11.7 किलोमीटर की गहराई पर था। इसलिए भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई थी। लेकिन यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने खतरा टलने के बाद सुनामी की चेतावनी को वापस ले लिया।  

     

    बता दें कि पिछले 24 घंटे में इसी इलाके के अंदर तीन और भूकंप आ चुके हैं। हालांकि उनकी तीव्रता इससे काफी कम थी। रूस के आपातकालीन मंत्रालय ने भूकंप के बाद कहा कि अगर सुनामी आती भी है, तो उसकी लहरें 0.5 मीटर से ज्यादा ऊंची नहीं होंगी। भूकंप के 2 घंटे बाद भी स्थितियां सामान्य पाई गईं और चेतावनी को वापस ले लिया गया। भूकंप के कारण यहां जानमाल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है।