Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मशहूर शख्स के साथ लंच की हुई नीलामी,बोली लगी 23 करोड़ रुपये

    अरबपति वॉरेन बफे के साथ लंच के लिए सबसे अधिक बोली 34,56 लाख डॉलर (करीब 23.14 करोड़ रुपये) की लगाई गई है।

    By Sanjeev TiwariEdited By: Updated: Sat, 11 Jun 2016 11:01 PM (IST)

    वाशिंगटन, रायटर। मशहूर अमेरिकी अरबपति और वॉरेन बफे ने सैन फ्रांसिस्को के बेघर लोगों की मदद के लिए धन जुटाने को फिर से अपने साथ लंच की दावत नीलाम की है। इस बार सबसे अधिक बोली 34,56 लाख डॉलर (करीब 23.14 करोड़ रुपये) की लगाई गई है। बोली लगाने वाले व्यक्ति ने अपना नाम सार्वजनिक नहीं किया है। हालांकि इस व्यक्ति ने 2012 में परोपकार के लिए ई-कॉमर्स पोर्टल ई बे पर बेची जाने वाली किसी वस्तु के लिए रिकॉर्ड 34.56 लाख डॉलर का भी भुगतान किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ेंः बफेट दान देंगे 180 अरब रुपये

    ई बे पर लंच की दावत की नीलामी प्रक्रिया पिछले रविवार को शुरू हुई और शुक्रवार रात पूरी हुई। पिछले आठ विजेताओं में से छह ने बर्कशायर हैथवे समूह के प्रमुख और मशहूर निवेशक बफे के साथ भोजन करने के लिए 20 लाख डॉलर से अधिक का भुगतान किया है। बफे ने ग्लाइड फाउंडेशन के लिए दो करोड़ डॉलर से अधिक की राशि जुटाई है।

    बफे ग्लाइड फाउंडेशन के गरीब और बेघर लोगों को भोजन, स्वास्थ्य सेवा, रोजगार प्रशिक्षण, पुनर्वास और आवास आदि मुहैया कराने के काम के प्रशंसक हैं। उन्होंने इस नीलामी से पहले कहा था कि मुझे ऐसी किसी पहल का हिस्सा बनकर खुशी हो रही है, जिससे सीधे तौर पर कई लोगों को मदद मिलती है।

    पढ़ेंःवारेन बफे इस साल के सबसे बड़े दानी