भारत को गैस और तेल के निर्यात पर रोक हटाएं ओबामा
एक प्रभावशाली सीनेटर ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से भारत और चीन जैसे देशों के लिए प्राकृतिक गैस, तेल और कोयले के निर्यात पर से रोक हटाने की मांग की है। अमेरिकी संसद के ऊपरी सदन सीनेट में अपने भाषण में रिपब्लिकन सीनेटर जॉन बारासो ने कहा कि ओबामा प्रशासन को अपने अधिकार का प्रयोग कर अमेरि
वाशिंगटन। एक प्रभावशाली सीनेटर ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से भारत और चीन जैसे देशों के लिए प्राकृतिक गैस, तेल और कोयले के निर्यात पर से रोक हटाने की मांग की है।
अमेरिकी संसद के ऊपरी सदन सीनेट में अपने भाषण में रिपब्लिकन सीनेटर जॉन बारासो ने कहा कि ओबामा प्रशासन को अपने अधिकार का प्रयोग कर अमेरिका के सहयोगी देशों के लिए प्राकृतिक गैस, तेल और कोयले का निर्यात आसान बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अमेरिकी कच्चे तेल के निर्यात से विश्व में तेल की आपूर्ति बढ़ेगी। इससे अमेरिकी उपभोक्ताओं के लिए मूल्य स्थिर करने में मदद मिलेगी। अमेरिकी निर्यात से तेल समृद्ध देशों के प्रभाव को कम किया जा सकेगा जो कि अमेरिका को बहुत ज्यादा पसंद नहीं करते हैं। उनका कहना है कि कई वर्षो से अमेरिका ने जापान और भारत को ईरान से तेल आयात में कमी लाने के लिए कहा है। जबकि अभी ये दोनों देश विश्व में तेल का सबसे अधिक आयात करने वाले देशों में शामिल हैं। 2012 में जापान ने अपनी तेल जरूरतों का चार प्रतिशत से अधिक ईरान से आयात किया। वहीं भारत ने 2012 में अपनी तेल जरूरतों का करीब आठ प्रतिशत ईरान से आयात किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।