Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीरी आतंकियों के लिए चंदा जुटा रहा लश्कर संस्थापक हाफिज सईद

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 29 Aug 2016 08:39 PM (IST)

    कश्मीर में हिंसा जारी रखने के लिए आतंकवादियों की मदद के वास्ते हाफिज सईद बड़े पैमाने पर चंदा वसूली कर रहा है।

    लाहौर, प्रेट्र : मुंबई हमले का मास्टरमाइंड व लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद ने कश्मीरी में हिंसा जारी रखने के लिए आतंकवादियों की मदद के वास्ते बड़े पैमाने पर चंदा वसूली अभियान शुरू कर दिया है। इसके लिए उसने पूरे पाकिस्तान भर में कई शिविर लगाया है। इसमें कश्मीर में जिहाद के लिए लोगों से आर्थिक मदद मांगी जा रही हैं। आतंकी सरगना ने अपने इस चंदा वसूली अभियान का नाम तहरीक-ए-आजादी-ए-कश्मीर रखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाफिज के संगठन जमात-उद-दावा की ओर से लगाए इन कैंपों में अंग्रेजी और उर्दू में लिखे बैनर टंगे हैं। अंग्रेजी के बैनर में हाफिज के फोटो के साथ मोटे-मोटे अक्षरों में मूवमेंट फॉर कश्मीर लिबरेशन (एमकेएल) लिखा है। इसमें कहा गया है कि कश्मीर की आजादी के लिए लोग खुले दिल से आर्थिक मदद दें।

    पढ़ें- सईद के खिलाफ सबूत मिलते ही कार्रवाई का नाटक करने लगा पाक

    इस तरह के कैंप लाहौर सहित पाकिस्तान के कई शहरों में लगाए गए हैं। इस मुहिम में उसका दूसरा संगठन फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन भी पूरी ताकत से लगा है। उसने भी कश्मीरी स्ट्रगल फॉर फ्रीडम शीर्षक से पूरे पाकिस्तान में कैंप लगाए हैं। इन शिविरों के बाहर लगे बैनरों में लिखा गया है कि एक कश्मीरी परिवार के राशन के लिए पांच हजार रुपये का दान करें।

    इसी प्रकार घायल कश्मीरियों के इलाज के लिए 20 हजार रुपये देने के लिए कहा गया है। इतना ही पैसा वसूलने के लिए जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन के कार्यकर्ता लोगों से कश्मीर की आजादी के लिए जानवरों की कुर्बानी देने के लिए भी कह रहे हैं। शिविरों में बैल की कुर्बानी कराने पर 63 हजार रुपये वसूले जा रहे हैं।

    पढ़ें- आतंकी हाफिज सईद ने उगला जहर, कहा- कश्मीर में भेजो पाक सेना