Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्राजील में मिला सबसे बड़ेे डायनोसौर का जीवाश्‍म

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Thu, 06 Oct 2016 04:12 PM (IST)

    ब्राजील के वैज्ञानिक द्वारा सबसे लंबे डायनोसौर का जीवाश्‍म खोजा गया है।

    वाशिंगटन (प्रेट्र)। अब तक के सबसे बड़े डायनोसौर के जीवाश्म को ब्राजील के वैज्ञानिकों ने खोज निकाला है। 25 मीटर लंबा यह डायनोसौर टायटैनोसौर के ग्रुप से संबंध रखता है। इसका शरीर पूर्ण विकसित है। टायटैनोसौर की लंबी गर्दन और पूंछ थी जिसके मुकाबले इनकी सिर छोटा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रियो डी जेनेरियो के अर्थ साइंसेज म्यूजिम के वैज्ञानिकों के अनुसार, करीब 145-66 मिलियन साल पहले क्रिटैसियस पीरियड में ये डायनोसौर उन क्षेत्रों में होंगे जो अब दक्षिण अमेरिका, अफ्रीका, अंटार्कटिका में हैं।

    शिन्हुआ न्यूज एजेंसी के अनुसार, ब्राजील के जीवाश्म वैज्ञानिक, लेवेलिन इवोर प्राइस द्वारा 1950 में डायनोसौर का जीवाश्म खोजा गया और बिना इसके बारे में जानकारी दिए ही उनकी मौत 1980 में हो गयी। तब से जीवाश्म पर विश्लेषण और अध्ययन किया जा रहा था और अंतत: इस हफ्ते यह घोषणा की गयी।

    राजस्थान में पाए गए 150 करोड़ वर्ष पुराने डायनासोर के पैरों के निशान

    कपूरथला में चलते-फिरते डायनासोर, साइंस सिटी में बन रहा खास पार्क