धरती के लिए खतरा बन सकते हैं विशाल क्षुद्रग्रह
केप केनवेरेल [फ्लोरिडा]। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के प्रमुख चार्ल्स बोल्डन का कहना है कि हमारे सौरमंडल में कई विशाल एस्टरॉयड [क्षुद्रग्रह] घूम रहे हैं, जो कभी भी धरती के लिए खतरा बन सकते हैं। अमेरिकी संसद की विज्ञान समिति के समक्ष मंगलवार को पेश हुए बोल्डन ने कहा कि इस खतरे से निपटने के लिए हमें मिलकर प्रयास करने होंगे।
केप केनवेरेल [फ्लोरिडा]। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के प्रमुख चार्ल्स बोल्डन का कहना है कि हमारे सौरमंडल में कई विशाल एस्टरॉयड [क्षुद्रग्रह] घूम रहे हैं, जो कभी भी धरती के लिए खतरा बन सकते हैं। अमेरिकी संसद की विज्ञान समिति के समक्ष मंगलवार को पेश हुए बोल्डन ने कहा कि इस खतरे से निपटने के लिए हमें मिलकर प्रयास करने होंगे।
बोल्डन ने कहा कि सौरमंडल में कई अनाम क्षुद्रग्रह और उल्कापिंड घूम रहे हैं। इनके धरती से टकराने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता। गत 15 फरवरी को ही रूस के चेल्याबिंस्क इलाके के ऊपर 55 फीट व्यास वाला एक उल्कापिंड फट गया था। इससे कई इमारतों को नुकसान पहुंचा था और 1,500 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। उसी दिन एक विशाल क्षुद्रग्रह धरती से सिर्फ 27,681 किमी की दूरी से गुजर गया था। यह धरती का चक्कर लगा रहे मौसम संबंधी सेटेलाइट्स से भी करीब आ गया था।
टेक्सास से सांसद एडी बर्निका जॉनसन ने कहा कि इन घटनाओं को गंभीरता से लेना चाहिए। हम ऐसी दुनिया में जी रहे हैं, जहां हमें नुकसान पहुंचाने में सक्षम चीजें हमारे सौरमंडल में घूम रही हैं। समिति के चेयरमैन लेमर स्मिथ ने कहा कि पिछले महीने हुई घटना में हम भाग्यशाली रहे। नासा धरती के इर्द-गिर्द घूम रहे 95 फीसद क्षुद्रग्रहों और उल्काओं पर नजर रख रही है। एक किमी आकार से ज्यादा का क्षुद्रग्रह पूरी दुनिया को नष्ट कर सकता है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।