Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तिपाईमुख पर खालिदा ने मनमोहन को लिखा पत्र

    By Edited By:
    Updated: Wed, 23 Nov 2011 08:59 PM (IST)

    मणिपुर में प्रस्तावित तिपाईमुख बांध पर चिंता जताते हुए बांग्लादेश के मुख्य विपक्षी दल बीएनपी [बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी] की मुखिया और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया ने भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखा है।

    Hero Image

    ढाका। मणिपुर में प्रस्तावित तिपाईमुख बांध पर चिंता जताते हुए बांग्लादेश के मुख्य विपक्षी दल बीएनपी [बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी] की मुखिया और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया ने भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखा है।

    खालिदा ने मनमोहन से आग्रह किया है कि सीमा पर बनने वाले इस बांध को लेकर कोई एकतरफा निर्णय न लिया जाए। उन्होंने पत्र में यह अपील भी की है कि दोनों देशों में बहने वाली बराक नदी पर बांध बनाने से पहले एक संयुक्त सर्वेक्षण कराया जाए, क्योंकि इससे तीन करोड़ बांग्लादेशियों की जान खतरे में पड़ सकती है। इससे पहले मंगलवार को खालिदा ने यहां एक रैली में भारत से बांध का निर्माण कार्य तुरंत रोकने की मांग की थी। उनकी पार्टी ने इस मुद्दे को लेकर देश में हड़ताल की धमकी भी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर