Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करजई ने तालिबान से वार्ता में पाक से मदद मांगी

    By Edited By:
    Updated: Mon, 26 Aug 2013 08:19 PM (IST)

    अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने तालिबान के साथ तत्काल शांति वार्ता शुरू करने के लिए पाकिस्तान से मदद मांगी है। सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर इस्लामाबाद पहुंचे करजई ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात कर देश में शांति बहाली के लिए तालिबान के साथ वार्ता में उनके सहयोग की मांग की। पाकिस्तान और अफगानिस्तान क

    इस्लामाबाद। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने तालिबान के साथ तत्काल शांति वार्ता शुरू करने के लिए पाकिस्तान से मदद मांगी है। सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर इस्लामाबाद पहुंचे करजई ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात कर देश में शांति बहाली के लिए तालिबान के साथ वार्ता में उनके सहयोग की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान और अफगानिस्तान के रिश्तों में इस साल जून में उस वक्त खटास पैदा हो गई थी जब अमेरिका के साथ-साथ इस्लामाबाद ने भी कतर में तालिबान के राजनीतिक दफ्तर खोले जाने का समर्थन किया था। इसके बाद पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज के एक बयान ने दोनों देशों के बीच रिश्ते की खाई को और चौड़ा कर दिया था। सरताज ने अफगानिस्तान को सुझाव दिया था कि देश में स्थायी शांति बहाली के लिए काबुल को अपने कुछ प्रांत तालिबान को सौंप देने चाहिए। उनके इस सुझाव से करजई काफी खफा हुए थे।

    अफगानी राष्ट्रपति के इस दौरे को इसी दरार को कम करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। शरीफ से मुलाकात के बाद करजई ने कहा, हमने तालिबान से वार्ता में पाकिस्तान से मदद मांगी है। इसके अलावा देश में पुनर्वास से संबंधित मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। अफगानी राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों देशों की मुख्य चिंता अपने नागरिकों की सुरक्षा और आतंक का खतरा है। करजई के मुताबिक, इन्हीं दो क्षेत्रों में दोनों देशों को ध्यान देने की जरूरत है।

    दूसरी ओर, शरीफ ने कहा कि पड़ोसी देशों के साथ शांतिपूर्ण माहौल पैदा करना उनकी सरकार की पहली प्राथमिकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य में हमारी सुरक्षा और समृद्धि कई तरीके से अफगानिस्तान से जुड़ा हुआ है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर