कश्मीर वाले बयान से बौखला पाक ने रद्द किया भारतीय उच्चायुक्त का प्रोग्राम
बम्बावले ने कश्मीर में पाकिस्तानी हस्तक्षेप पर कहा था कि कांच के घरों में रहने वाले लोगों को दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकने चाहिए।
कराची, प्रेट्र। कराची चैंबर ऑफ कॉमर्स ने मंगलवार को पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त गौतम बम्बावाले का एक कार्यक्रम अंतिम समय में रद कर दिया। माना जा रहा है कि यह घटना उनकी सोमवार को की गई टिप्पणी का परिणाम है। बम्बावले ने कश्मीर में पाकिस्तानी हस्तक्षेप पर कहा था कि कांच के घरों में रहने वाले लोगों को दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकने चाहिए।
गौतम बम्बावले ने इसी साल जनवरी में कार्यभार ग्रहण किया था और उसके बाद कराची की उनकी यह पहली यात्रा है। सूत्रों ने बताया कि उन्हें निरस्त होने की सूचना कार्यक्रम से महज आधा घंटे पहले दी गई। जबकि इस कार्यक्रम का निमंत्रण दो हफ्ते पहले दिया गया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया था। आयोजकों ने कार्यक्रम निरस्तीकरण का तुरंत कोई कारण नहीं बताया। हालांकि, भारतीय अधिकारियों को लगता है कि बम्बावले की सोमवार को की गई टिप्पणी ने पाकिस्तानी अधिकारियों को परेशान कर दिया था। अधिकारियों ने जोर देकर कहा कि आयोजनकर्ताओं की ओर से यह बेहद अशिष्टता का प्रदर्शन है।
सोमवार को 'कराची काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस' की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में बम्बावले ने यह भी कहा था कि भारत और पाकिस्तान दोनों जगह समस्याएं हैं। आपको (पाकिस्तान को) दूसरे देशों की समस्याओं को देखने की बजाये अपनी समस्याएं सुलझाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।