सिलिकान वैली में मोदी के स्वागत में कैलाश खेर का कार्यक्रम
अमेरिका की सिलिकान वैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भव्य स्वागत समारोह में लोकप्रिय भारतीय गायक कैलाश खेर प्रस्तुति देंगे। 27 सितंबर को एसएपी सेंटर होने वाले इस समारोह में मोदी भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे।
वाशिंगटन। अमेरिका की सिलिकान वैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भव्य स्वागत समारोह में लोकप्रिय भारतीय गायक कैलाश खेर प्रस्तुति देंगे। 27 सितंबर को एसएपी सेंटर होने वाले इस समारोह में मोदी भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे।
एक वीडियो संदेश में लोकप्रिय भारतीय गायक ने कहा, 'हेलो, सिलिकान वैली! मैं कैलाश खेर एक बार फिर आपके बीच। मैं सामुदायिक स्वागत के लिए अपने बैंड के साथ आ रहा हूं।' 42 वर्षीय सूफी गायक को प्रधानमंत्री मोदी ने अपने स्वच्छ भारत अभियान के लिए ब्रांड अंबेसडर नामित किया है।
बॉलीवुड के लिए पांच हजार से अधिक गाने गा चुके खेर ने कैलाश नाम से अपना बैंड बना रखा है। उनका बैंड पूरी दुनिया में पिछले दस सालों में एक हजार से अधिक कंसर्ट कर चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।